GA4-314340326 रिनपास का शताब्दी समारोह गुरुवार को, सीएम हेमंत सोरेन होंगे मुख्य अतिथि

रिनपास का शताब्दी समारोह गुरुवार को, सीएम हेमंत सोरेन होंगे मुख्य अतिथि

रिनपास का प्रशासनिक भवन।
Kanke (Ranchi): झारखंड सरकार का मानसिक स्वास्थ्य संस्थान रांची तंत्रिका मनोचिकित्सा एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान (रिनपास) गुरुवार को अपनी स्थापना का 100 वर्ष पूरा कर रहा है। इस शताब्दी वर्ष समारोह के मुख्य अतिथि सीएम हेमंत सोरेन होंगे। वहीं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी तथा कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा विशिष्ट अतिथि होंगे। इस मौके पर निमहांस निदेशक डॉ. प्रतिमा मूर्ति, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग अजय कुमार सिंह, विकास आयुक्त सह अध्यक्ष, प्रबंधकारिणी समिति रिनपास अविनाश कुमार तथा रिम्स निदेशक डॉक्टर अमूल रंजन सिंह अपना सम्बोधन देंगे। इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन के द्वारा टेली मेंटल हेल्थ (वीडियो कांफ्रेंसिंग) तथा डिजिटल एकेडमी का शुभारंभ करेंगे। साथ ही रिनपास पर एक डाक टिकट जारी करेंगे। अतिथियों द्वारा रिनपास के 100 वर्ष की यात्रा पर बनी डॉक्यूमेंट्री तथा स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा। साथ ही संस्थान के सेवानिवृत निदेशकों तथा प्राध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा। इसके उपरांत तकनीकी सत्र में देश विदेश से जुटे मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल्स अलग-अलग मनोचिकित्सा एवं संबद्ध विषयों पर व्याख्यान देंगे। इनमें इंग्लैंड के नेशनल हेल्थ साइंसेज के डिप्टी मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर बक्सी नीरज प्रसाद सिन्हा रोडमैप ऑफ साइकियाट्री पास्ट , प्रेजेंट एंड फ्यूचर पर व्याख्यान देंगे। उनके अतिरिक्त निमहांस बेंगलौर के प्रो. देवव्रत कुमार, तेजपुर की प्रो. सोनिया पी देउरी, आईएचबीएएस नई दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ. निमेश जी देसाई,फ्रांस की डॉक्टर जूली गर्लैंड सहित अन्य मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल्स अपने व्याख्यान रखेंगे।

यह भी पढ़ें : रिनपास के 100 वर्षों का सफर कैसा रहा

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم