फोटो: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, कांके में आयोजित स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल सीआईपी निदेशक डॉ वीके चौधरी एवं अन्य।
KANKE NEWS,(RANCHI)। केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान (सीआईपी) ने बुधवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कांके से किया। इस अवसर पर निदेशक डॉ वीके चौधरी ने स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार के लिए बालिकाओं के स्वस्थ एवं संतुलित मानसिक स्वास्थ्य, उनकी पोषण सुरक्षा और मासिक धर्म स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत बताई । कहा कि यदि बालिकाएं शिक्षित एवं स्वस्थ होंगी तो वे अपने परिवार का विशेष ध्यान रख सकेंगी। वहीं डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक एवं प्रभारी, मनोचिकित्सीय सामाजिक कार्य विभाग ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार समाज में सुपोषित, शारीरिक और मानसिक तौर पर सबल नारी के माध्यम से प्रत्येक परिवार को स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही है। इसके लिए हमें स्कूल और कॉलेज जाने वाली बालिकाओं को पोषण, मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर सजग एवं जागरूक बनाने का कार्य करना है। इस मौके पर डॉ महाश्वेता भट्टाचार्य, सहायक प्राध्यापक (नैदानिक मनोविज्ञान) ने परीक्षा संबंधी तनाव, डॉ सेंथिल एम, सहायक प्राध्यापक, मनोचिकित्सीय सामाजिक कार्य विभाग ने मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं, डॉ. सुमिता मसीह, सह प्राध्यापक (नर्सिंग) ने मासिक धर्म स्वच्छता तथा कुमारी आभा डायटिशियन ने पोषण सुरक्षा की जानकारी छात्राओं को दी। वहीं नर्सिंग इंटर्न और छात्राओं द्वारा जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। सीआईपी में निर्मित सेनेटरी पैड्स का वितरण भी छात्राओं के बीच किया गया। इस अवसर पर डॉ. एके सुधांशु, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, विद्यालय की प्राचार्या अंजली गांगुली, व्यावसायिक चिकित्सक संजय कुमार एवं कुणाल कुमार, विपिन प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
सीआईपी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से किया स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ
Kanke
0
Tags
Kanke News
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.