फोटो: चंगाई सभा बंद कराने को लेकर बैठक करते जनजाति सुरक्षा मंच एवं झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति के पदाधिकारीगण। KANKE NEWS, (RANCHI)। झारखंड महाअभिषेक चर्च द्वारा कथित तौर पर नामकुम के तुपुदाना ओपी के चांद गांव हरदाग पंचायत में विगत एक साल से अधिक समय से चल रहे चंगाई प्रार्थना सभा को अविलंब बंद कराने की मांग ग्रामीणों ने की है। गुरुवार को इस पर रोक लगाने की मांग को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों और ग्रामीणों की महत्वपूर्ण बैठक के तुपुदाना चौक में हुई। ग्राम प्रधान मनोज मुंडा की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनजाति सुरक्षा मंच एवं झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति, धुर्वा के पदाधिकारी एवं ग्रामीण शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में कहा कि चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण सभा का नियमित आयोजन कर प्रकृति पूजक आदिवासियों को ईसाई बनाने का कार्य चल रहा है। इसको लेकर आदिवासी समाज के लोगों में गहरा रोष और आक्रोश व्याप्त है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ग्राम सभा की बैठक बुला कर उसमें प्रस्ताव पारित कर सदर अनुमंडल पदाधिकारी रांची तथा थाना प्रभारी तुपुदाना को चंगाई सभा को हटाने के लिए पत्र लिखा जाएगा। यदि प्रशासन इस पर भी कोई कारवाई नहीं करेगा तो जनजाति सुरक्षा मंच बहुत जल्द दसमाईल तुपुदाना क्षेत्र में जन आक्रोश रैली एवं सभा का आयोजन करेगा। यह चेतावनी जनजाति सुरक्षा मंच के प्रवक्ता सोमा उरांव एवं झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति, धुर्वा के मेघा उरांव ने दी है। कहा कि जिला प्रशासन को पहले भी इसको बंद कराने के लिए ज्ञापन दिया जा चुका है। बावजूद इसके प्रशासन इस पर चुप्पी साधे हुए है। आरोप लगाया कि इससे यही प्रतीत होता है, कि शासन प्रशासन के संरक्षण में यह धर्मांतरण कार्यक्रम चल रहा है। इसके आयोजकों की भी कोई जानकारी नहीं मिल रही है। यह साफ दर्शाता है कि शासन प्रशासन के संरक्षण में यह अवैध कार्यक्रम चल रहा है। इस बैठक में ग्राम प्रधान मनोज मुंडा, जेबियर मुंडा, संदीप उरांव, जगन्नाथ भगत, सोमा उरांव, विशु उरांव, अंजली लकड़ा, सनी उरांव, विकास उरांव, मेघा उरांव, मंगरा मुंडा, चंदन कच्छप, उत्तम गोप, राम पाहन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
चंगाई प्रार्थना सभा के नाम पर चल रहे धर्मांतरण सभा को अविलंब बंद करने की मांग, विरोध में जनाक्रोश रैली निकालने की दी चेतावनी
Kanke
0
Tags
Kanke News
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.