GA4-314340326 राजस्व शिविर लगाकर होगा रैयतों की समस्याओं का समाधान

राजस्व शिविर लगाकर होगा रैयतों की समस्याओं का समाधान

angara(ranchi) उपायुक्त रांची के निर्देश पर अनगड़ा अंचल के विभिन्न राजस्व हल्का में राजस्व शिविर लगाया जा रहा है। 4 अगस्त से 8 अगस्त तक अनगड़ा अंचल के विभिन्न राजस्व ग्रामों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। अनगड़ा अंचल पदाधिकारी राजू कमल ने बताया कि इस शिविर मे पंजी 2 सुधार, लगान सुधार, खतियान सुधार, प्लाट इंट्री आदि का सुधार किया जाएगा। 4 अगस्त को हल्का एक व पांच का पंचायत भवन हेसल व बरवादाग, 5 अगस्त को हल्का दो छह का पंचायत भवन गेतलसूद व जोन्हा, 6 अगस्त को हल्का तीन व आठ का पंचायत भवन हरातू व चतरा, 7 अगस्त को हल्का चार व र्ना का पंचायत भवन नवागढ़ व पैका, 8 अगस्त को हल्का सात का पंचायत भवन अनगड़ा में राजस्व शिविर लगाया गया है। अंचल पदाधिकारी ने रैयतों से आवश्यक कागजात के साथ उपस्थित होने की अपील की है।   

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم