फोटो: मंत्री इरफान अंसारी की दिवंगत मां की बरसी पर आयोजित विशेष दुआ में शामिल मौलाना एवं अन्य। (KANKE NEWS, RANCHI)। राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र के पतराटोली गांव स्थित मदरसा आलिया अरबिया में शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी की दिवंगत मां मुस्तरी खातून की पहली बरसी पर 200 अनाथ और गरीब बच्चों को भोजन करवाया गया। इस कुरआनखानी में उनकी रुह को जन्नत में जगह देने तथा सभी गुनाहों की माफी के लिए अल्लाह से विशेष दुआ की गई। बताते चलें कांके क्षेत्र के लोगों के प्रति स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी के विशेष लगाव को देखते हुए इसका आयोजन समाजसेवी महताब आलम के द्वारा कराया गया। इस कार्यक्रम में नाजिम कारी अशरफ, कारी सोहेल, मौलाना मंसूर, मौलाना शहाबुद्दीन, मौलाना मुकर्रम, कारी मुजफ्फर, मौलाना मुस्तफा, कांग्रेस नेता गुलजार अहमद, जावेद अख्तर, जावेद अली, राम मनोहर मिश्र सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी की मां की पहली बरसी पर कांके में की गई विशेष दुआ, अनाथ व गरीब बच्चों को कराया गया भोजन
Kanke
0
Tags
Kanke News
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.