GA4-314340326 big breaking/ बूंडू सीओ ने रिंगरोड किनारे पैदल चल रहे मजदूर दंपति को इनोवा कार से मारा धक्का, पति की मौत, पत्नी गंभीर

big breaking/ बूंडू सीओ ने रिंगरोड किनारे पैदल चल रहे मजदूर दंपति को इनोवा कार से मारा धक्का, पति की मौत, पत्नी गंभीर

मृतक वनमाली लोहरा
namkom(ranchi) रिंग रोड के तुपुदाना-रामपुर रोड में सरवल के पास बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे बुंडू के अंचल पदाधिकारी हंस हेम्ब्रम के इनोवा वाहन(जेएच) की चपेट में आने से वनमाली लोहरा(22) की मौत हो गई। जबकी पत्नी सीमा देवी(20) गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक तमाड़ थाना क्षेत्र के के बिनसाइडीह निवासी गोविन्द लोहरा का पुत्र है। वर्तमान में खरसीदाग के पास रह रहे है। घटना के समय वनमाली अपनी पत्नी के साथ पैदल ही रिंग रोड किनारे स्थित अरविन्द स्मार्ट टेक्सटाइल कंपनी कपड़ा मिल में काम करने आ रहे थे। दंपति कपड़ा मिल मे मजदूरी करता है। जैसे ही दुर्घटना हुई आसपास के ग्रामीणों व अन्य राहगीरों ने दोनों घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा। अस्पताल ले जाने के क्रम में ही वनमाली लोहरा की मौत हो गई। सीमा देवी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। 

सीओ की मानवीय संवेदना हुई शून्य

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इनोवा कार स्वयं सीओ हंस हेम्ब्रम चला रहे थे। इधर सूचना मिलते ही नामकुम थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची। घटना के बाद इनोवा कार रिंग रोड किनारे नम मिटटी में फंस गई। जैसे ही नामकुम पुलिस को सीओ के वाहन की होने की जानकारी मिली, चुपके से सीओ को मौके से जाने को कहा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय इनोवा वाहन काफी तेज गति से चल रही थी। लेकिन घटना होने के बावजूद सीओ घायलों को इलाज के लिए कोई मदद करने नही पहुंची। वे पूरी तरह से मानवीय संवेदना शून्य हो गए। घायल को बचाने की जगह स्वयं मौके से फरार हो गए।   

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने