 |
घटना के बाद दुकान में आसपास के लोगों की भीड़। |
Silli (Ranchi): सिल्ली मेन रोड बस स्टैंड स्थित बबलू ज्वेलर्स नाम की जेवर दुकान में मंगलवार की सुबह साढ़े 9 बजे के आसपास एक अज्ञात युवक ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहनों से भरे बैग को लेकर फरार हो गया। संयोग यह रहा कि दुकान में लगा सीसीटीवी भी खराब है। बताया जा रहा है कि ज्वेलर्स किशन गुप्ता हर रोज की तरह सोमवार शाम को भी दुकान बंद करने के बाद कीमती गहने बैग में भरकर घर ले गए थे। मंगलवार को सुबह जब वह बैग लेकर आए और दुकान के काउंटर के पास बैग रखकर झाडू लगाने लगे, इतने में ही एक अज्ञात युवक ग्राहक बनकर आया और बैग उठाकर चलता बना। मालूम हो कि पहले भी इस दुकान में एक बार डकैती और दो बार चोरियां हो चुकी हैं। इधर, सिल्ली पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है।
Silli: A young man escapes with a bag full of jewels after deceiving the jewelers
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.