GA4-314340326 रक्षा बंधन फुटबाल टुर्नामेंट का खिताबी मुकाबला मारंगहदा व अनाया स्पोटिंग के बीच

रक्षा बंधन फुटबाल टुर्नामेंट का खिताबी मुकाबला मारंगहदा व अनाया स्पोटिंग के बीच

angara(ranchi) युवा संगल क्लब सालहन द्वारा शुक्रवार से सालहन पतरा मैदान में रक्षा बंधन तीन दिवसीय फुटबाल टुर्नामेंट शुरू हुआ। इसका उदघाटन मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व रांची जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार ने की। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रामसाय मुंडा, सालहन मुखिया सरिता तिर्की, हेसल मुखिया कविता देवी थी। मारंगहदा खूंटी व अनाया स्पोटिंग कव्वाली के 10 अगस्त को फाइनल मैच खेला जाएगा। विजेता टीम को पचास हजार, उपविजता को तीस हजार व दोनों सेमीफाइनल की टीमों को दस-दस हजार रूपया नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष राजू नायक, उपाध्यक्ष मनक करमाली व दीपक मुंडा, सचिव दुर्योधन नायक व श्रवण मुंडा, कोषाध्यक्ष किशोर मुंडा, दुर्गा मुंडा, सूरज मुंडा आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने