GA4-314340326 पूर्व विधायक ने समर्थकों संग वन विभाग का ताला हटाकर मूरी चुंगरी पार्क में किया कार्यक्रम, विधायक अमित महतो ने जताई आपत्ति

पूर्व विधायक ने समर्थकों संग वन विभाग का ताला हटाकर मूरी चुंगरी पार्क में किया कार्यक्रम, विधायक अमित महतो ने जताई आपत्ति

ध्वजारोहण के बाद राष्ट्र गान गाते सुदेश महतो व अन्य।

Anup Mahto / Silli (Ranchi) : सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आजसू पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व विधायक सुदेश महतो और झामुमो विधायक अमित महतो के बीच की राजनीतिक रंजिश किसी से छुपी नहीं है। करीब 19 साल तक सिल्ली के विधायक रहे सुदेश महतो की जड़ें क्षेत्र में काफी गहरी हैं। सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में स्थित लगभग सभी अर्ध सरकारी और सरकारी संस्थानों पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उनका या उनके समर्थकों का प्रभाव है। दूसरी ओर, अमित महतो हैं। दूसरी बार सुदेश महतो को हराकर विधायक बने हैं। वे चाहते हैं कि सिल्ली में कहीं-किसी संस्थान या सरकारी स्थल पर पूर्व विधायक या उनके समर्थक का कोई प्रभाव न दिखे। इसके लिए वे लगातार प्रयासरत रहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने डीईओ को रांची से बुलाकर अपनी उपस्थिति में सिल्ली कॉलेज प्रबंध समिति से सुदेश महतो के एक-एक समर्थक को चून-चूनकर बाहर कराया। अब नया मामला बना है मूरी टुंगरी पार्क। इस पार्क का निर्माण वन विभाग ने कराया है और देख-रेख भी वही करता है। लेकिन, वर्षों से यहां सुदेश महतो और उनके समर्थक कार्यक्रम करते आए हैं। चूंकि, अब वे विधायक नहीं हैं, इसके बावजूद उनका और उनके समर्थकों का अंदाज नहीं बदला है, जो विधायक अमित महतो और उनके समर्थकों को कचोटता है। उन्हें लगता है कि विधायक हमारा है, सरकार हमारी है, इसलिए पहला हक हमारा है। यह स्वाभाविक भी है। अब चलिए बताते हैं कि 14 और 15 अगस्त को मूरी टुंगरी पार्क को लेकर क्या हुआ। सुदेश के समर्थकों ने पहले ही 15 अगस्त को पार्क में ध्वजारोहण और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का ऐलान कर रखा था। दूसरी ओर, अमित महतो के समर्थक चाहते थे कि पार्क में ध्वाजारोहण विधायक होने के नाते अमित महतो ही करें। स्थिति को भांप कर प्रभारी वनपाल जयप्रकाश साहू ने 14 अगस्त की रात को पार्क  के तीनों गेट में ताला लगवा दिया। साथ ही गेट पर नोटिस लगा दिया कि अपरिहार्य कारणों से पार्क बंद है। लेकिन, 15 अगस्त को पूर्व विधायक के समर्थक आए तो देखा कि पार्क के गेट पर ताला लगा है, नोटिस भी है। इसके बाद उन लोगों ने पार्क के गेट पर लगे तालों को बलपूर्वक हटा दिया और सुदेश कुमार महतो ने ध्वजारोहण किया। साथ ही, इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। हालांकि, पार्क में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर वन विभाग से अनुमति नहीं ली गई थी। इस पर विधायक अमित कुमार महतो ने कड़ी आपत्ति जताई। रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री से भी इसकी शिकायत की है।

गलत परंपरा की शुरुआत की जा रही

इस मामले पर विधायक अमित महतो ने कहा कि मैंने पहले ही उपायुक्त और डीएफओ को सूचना दी थी, दोनों अधिकारियों ने कहा था कि पूर्व विधायक पार्क में ध्वजारोहण करने के लिए आथोराइज पर्सन नहीं हैं, इसलिए वे वहां ध्वाजारोहण नहीं कर सकते। इसके बावजूद न जाने कैसे उन्होंने पार्क में ध्वजारोहण किया? हालांकि, यह उनकी सोच है। ऐसी धारणा नहीं पालनी चाहिए। उनके द्वारा गलत परंपरा की शुरुआत की जा रही है। यह वन विभाग का मामला है। विभाग इसे देखेगा कि क्या कार्रवाई होनी चाहिए। (नीचे बातचीत का पूरा वीडियो देखिए)

वनपाल ने कहा... पार्क में कार्यक्रम करने से रोकन के लिए डीसी को लिखे थे पत्र

प्रभारी वनपाल जयप्रकाश साहू ने कहा कि हमलोगों (वन विभाग) ने पहले ही इस संबंध को उपायुक्त को पत्र भेजकर सूचना दे दी थी। पत्र में उनसे आग्रह किया गया था कि पार्क में पूर्व विधायक या वर्तमान विधायक दोनों में से कोई ध्वजारोहण न करे, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही हमलोगों ने गुरुवार की रात को ही पार्क के तीनों गेट में ताला और चेन लगाकर बंद कर दिया था, नोटिस भी लगाया था कि पार्क अपरिहार्य कारणों से बंद है। इसके बावजूद पूर्व विधायक ने ताला हटाकर ध्वजारोहण किया है। यह गलत है। अब ऊपर से अधिकारी इस पर संज्ञान लेंगे।

देखिए वीडियो न्यूज





Former MLA along with his supporters broke the lock of the forest department and organised a programme in Muri Chungri Park, MLA Amit Mahato raised objection

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने