राज्य सरकार के निर्देश पर 2015 से लागू है व्यवस्था
![]() |
अधिकारियों के साथ बैठक करते उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा। |
डीसी ने मेले की तैयारियों की समीक्षा की
उधर, डीसी ने मेले की तैयारियों को लेकर समाहरणालय में बैठक की। डीसी ने मेला क्षेत्र में किए गए कार्यों की विभाग वार समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिया कि मेला की शुरूआत से ठीक पहले सारी तैयारियों को पूरी तरह से सुनिश्चित कर लें। इस दौरान मेला से संबंधित सभी विभागों के कार्यशैली की बिंदुवार समीक्षा करते हुए बाबा मंदिर, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, परिहवन विभाग, भवन प्रमंडल विभाग, राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग, विद्युत आपूर्ति, वर्क डिविजन, पथ निर्माण विभाग एवं सूचना जनसम्पर्क विभाग से जुड़े विभिन्न कार्यों को लेकर संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें : बाबाधाम और बासुकीनाथ में 11 हजार अधिक पुलिस बल तैनात
मेला क्षेत्र में निर्बाध बिजली मिलेगी
मेला क्षेत्र में सुरक्षित विद्युत आपूर्ति के साथ वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में साफ-सफाई के साथ स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल और सुविधाजनक आवासन की व्यवस्था को चौबीसों घंटे दुरुस्त रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को दिया। आगे उपायुक्त ने विभागों की बिन्दुवार समीक्षा के क्रम में संबंधित विभाग के अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए अपने-अपने विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं को और भी बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास करें, ताकि देवतुल्य श्रद्धालु बाबा नगरी से एक अच्छी अनुभूति लेकर अपने गंतव्य स्थान की प्रस्थान करें।
यह भी पढ़ें: शिव भक्तों के लिए देवघर में बनी टेंट सिटी
बैठक में ये थे मौैजूद: बैठक में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, डीडीसी पीयूष सिन्हा, मंदिर प्रभारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अभियन्ता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता, विद्युत संचरण प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता, कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता, भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता, पथ एनएच प्रमंडल, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी की टीम एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : जिला प्रशासन ने पेड़ा और चूरा प्रसाद की कीमतें निर्धारित कीं
VIP-VVIP and out of turn darshan prohibited in Baidyanath temple during Saavan
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.