Deoghar : शहर के स्थानीय केकेएन स्टेडियम में डॉ. सुनील खवाड़े देवघर क्रिकेट ट्रॉफी शनिवार से शुरू हो गया है। आईपीएल की तर्ज पर टेनिस बॉल से देवघर में पहली बार उक्त आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट का उदघाटन समाजसेवी सह जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बजरंगी महथा ने किया। मौके पर जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा, हैंड बॉल संघ के चेयरमैन संजय मालवीय, ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, प्रकाश मठपति मौजूद थे। डॉ. सुनील खवाड़े ने कहा कि इस टूर्नामेंट को कराने का मकसद है कि टेनिस बॉल क्रिकेट के खिलाड़ियों को एक प्लेटफॉर्म मिलेगा। जैसे कि इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) और टेनिस बॉल क्रिकेट प्रीमियर लीग (टीबीसीपीएल), टेनिस बॉल का उपयोग करके आयोजित किए जाते हैं। वैसे ही यहां के खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म मिले, ताकि वो भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बड़े स्तर पर भी कर सके। अगले साल फरवरी में इसे और भव्य तरीके से किया जाएगा। जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि पिछले 2 साल के कार्यकाल में देवघर एक ऐसा जिला है, जहां खेल के आयोजन के लिए कभी सोचना नहीं पड़ता। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े, डीएसए की टीम के कारण जिले में खेल की काफी गतिविधियां हैं।देवघर क्रिकेट ट्रॉफी का उद्घाटन करते डॉ. सुनील खवाड़े।
टूर्नामेंट में छह टीमें ले रही हिस्सा
इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें पीवीआर पैंथर, कैलाश फाइटर, स्टाइलिश इलेवन, मुकेश फ्लावर, मां मनसा आॅरेंज लॉयन, लिटिल पैराडाइज इलेवन टीम शामिल हैं। टूनार्मेंट 5 जुलाई से 16 जुलाई 2025 तक चलेगा। इसका आॅक्शन देवघर के उत्सव प्लेस में 29 जून को कराया गया था, जिसमें सभी टीम और आईकॉन खिलाड़ी मौजूद थे। आइकॉन की सूची में अंकित पांडेय, मनीष यादव, रंजीत यादव, संजीव झा, शालू मिश्रा, उज्वल राय के नाम शामिल हैं। आॅक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी विक्की सिंह 11 हजार की राशि में बोली लगाकर पीवीए पैंथर ने अपने साथ जोड़ा।
पहले दिन तीन मैच खेले गए
पहला मैच कैलाश फाइटर बनाम लिटिल पैराडाइज एलेवेन खेल गया, जिसमें कैलाश फाइटर टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 119 रन 4 विकेट खोकर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए लिटिल पैराडाइज एलेवेन टीम ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य को पार प्राप्त करलिया। इसमें अक्षय 15 बॉल 39 रन बनाया। दूसरा मैच मुकेश फ्लावर और आॅरेंज लॉयन के बीच खेला गया, जिसमें आॅरेंज लॉयन ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 146 रन बनाए। जवाब में मुकेश फ्लावर की टीम ने 7 विकेट खोकर 113 रन बनाया और आॅरेंज लॉयन ने यह मैच 33 रन से जीता। तीसरा मैच पीवीआर पैंथर और स्टाइल एलेवेन के बीच खेल गया, जिसमें पीवीआर ने 105 रनों का टारगेट दिया, जिसको स्टाइलिश एलेवन ने 108 रन 3 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया। मौके पर नीरज झा, पंकज वाजपेयी, राजा मौजूद थे।
The aim of the tournament is to provide a better platform to the players: Dr. Sunil Khavade
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.