श्रावणी मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
खुलेगा अस्थाई थाना
मेले में कांवरियों की भीड़ को देखते हुए अस्थाई थाना भी खोला गया है। अस्थाई थाना का निगरानी का जिम्मा डीएसपी रैंक के अधिकारी को दिया जाएगा। वाहनों को नियंत्रित करने के लिए यातायात थाना भी खोला गया है। तय रूठ पर वाहनों का परिचालन हो इसके लिए कई जगह बैरियर और ड्रॉप गेट बनाया गया है। कंट्रोल रूम से भी यातायात व्यवस्था की निगरानी की जाएगी।
ट्रेन रूट में तैनात होंगे1215 जवान
मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रेन से भी आते-जाते हैं। ऐसे में ट्रेन में उनकी सुरक्षा जरूरी है। इस लिहाज से आरपीएफ के 125 और जीआरपी के 1090 अधिकारी व जवानों की तैनाती देवघर, जसीडीह, बैद्यनाथधाम, बासुकीनाथ स्टेशन, ट्रेन रूटों पर की गई है। चौबीस घंटे पटरियों की निगरानी का जिम्मा आरपीएफ को सौंपा गया है। जसीडीह स्टेशन पर 50 अतिरिक्त कैमरा लगाया गया है, ताकि भीड़ की निगरानी की जा सके।
दानपात्रों से हुई 17.89 लाख की आमदनी
![]() |
दान पेटी से रुपए-पैसे निकालते लोग। |
Shravani Mela: More than 11 thousand policemen deployed in Deoghar-Basukinath
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.