GA4-314340326 20 दिन पहले दी धमकी, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, युवक को सरेराह भून डाला

20 दिन पहले दी धमकी, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, युवक को सरेराह भून डाला

अस्पताल में जख्मी हालत में पड़ा दिनेश कुमार।
Deoghar : शहर के कुंडा मोड़ के पास बुधवार रात को बदमाशों ने जमीन विवाद में 18 वर्षीय दिनेश कुमार को गोलियों से भून डाला। बदमाशों ने दिनेश का चार गोलियां मारी है, जिससे उसका छाती, पेट और हाथ छलनी हो गए। मौके से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल भी बरामद किया है। दिनेश मूल रूप से हवाई अड्डा के पास पदमपुर गांव का रहने वाला था। फिलहाल वह अपने नानी के घर करनीबाद में रह रहा था। परिजनों के मुताबिक, 99 डिसमिल जमीन के विवाद में दिनेश हत्या हुई है। बुधवार रात को दिनेश साइकिल से दवा लेने मेडिकल स्टोर जा रहा था, इसी दौरान चौक के पास तीन बदमाशों ने घेर कर उस पर गोलियां बरसाई। कई लोग इस वारदात के चश्मदीद हैं। पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके। 

बहन का आरोप-पुलिस गंभीर होती तो भाई की नहीं जाती जान

मृतक की बहन किरण देवी ने बताया कि जमीन के विवाद में 20 दिन पहले विपक्षियों ने घर पर चढ़ कर धमकी दी थी। इसकी शिकायत थाने कुंडा थाने में की थी और पुलिस को धमकी देने के वाला का बाइक नंबर समेत अन्य सबूत भी उपलब्ध कराया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और रात में भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।



Threatened 20 days ago, police did not take action, youth was shot dead in public

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم