GA4-314340326 देवघर जिला प्रशासन ने श्रावणी मेले के लिए तय की प्रसाद की कीमतें

देवघर जिला प्रशासन ने श्रावणी मेले के लिए तय की प्रसाद की कीमतें

 श्रावणी मेले 2025-बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की दरें निर्धारित 

बाबा मंदिर और इनसेट में यहां का प्रसिद्ध प्रसाद।
Deoghar : 11 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेले को लेकर जिला प्रशासन ने पेड़ा-प्रसाद की दरें निर्धारित कर दी है। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने दुकानदारों को निर्देश दिया है कि प्रसाद की गुणवत्ता से किसी कीमत पर समझौता नहीं होगा और निर्धारित दर से ज्यादा पैसे लेने वाले दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। ज्ञात हो कि बाबाधाम आने वाले श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण करने के पश्चात यहां से प्रसाद के रूप में पेड़ा-चूड़ा एवं ईलायचीदाना खरीदकर ले जाते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित दर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाए। इसके लिए दो तरह के पेड़ा, प्रसाद वाला चूड़ा और ईलाइची दाना की खुदरा और थोक कीमतें निर्धारित कर दी गई है।

पेड़ा-प्रसाद की निर्धारित खुदरा दरें

* पेड़ा (800 ग्राम खोवा एवं 200 ग्राम चीनी) 400 रुपए/किलो
* पेड़ा (700 ग्राम खोवा एवं 300 ग्राम चीनी) 360रुपए/किलो
* चूड़ा रायपुर 80 रुपए/किलो
* चूड़ा वर्द्धमान 60 रुपए/किलो
* ईलायचीदाना 80 80 रुपए/किलो




Deoghar district administration fixed the prices of prasad for Shravani fair

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم