GA4-314340326 AIIMS DEOGHAR का पहला दीक्षांत समारोह 31 जुलाई को, राष्ट्रपति 48 छात्र-छात्राओं को प्रदान करेंगी MBBS की डिग्री

AIIMS DEOGHAR का पहला दीक्षांत समारोह 31 जुलाई को, राष्ट्रपति 48 छात्र-छात्राओं को प्रदान करेंगी MBBS की डिग्री

* समारोह में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और स्वास्थ्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे

दीक्षांत समारोह के लिए बना तोरणद्वार।

Deoghar: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS, Deoghar), देवघर का पहला दीक्षांत समारोह (Convocation) 31 जुलाई को है। इस कार्यक्रम की मुख्य राष्ट्र्पति द्रौपदी मुर्मु (President of India Draupadi Murmu) होगी एवं अध्यक्षता एम्स देवघर के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) एनके अरोड़ा करेंगे। मौके पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार (Governor Santosh Gangwar),  राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी (Dr. Irphan Ansari), एम्स देवघर संस्थान की निकाय सदस्य  पायल बंसल,  राजू सिंह,  केपी सिन्हा, शिवकांत मिश्रा, स्थानीय विधायक सुरेश पासवान, पूर्व विधायक नारायण दास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय व पेट्रोकेमिकल, भारत सरकार की सचिव निवेदिता शुक्ला वर्मा, एम्स रायपुर के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल मौजूद रहेंगे। समारोह में स्वागत भाषण एम्स देवघर संस्थान निकाय के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) एनके अरोड़ा देंगे एवं सस्थान के कार्यकारी निदेशक सह मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ. सौरभ वार्ष्णेय संस्थान के क्रमिक प्रगति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। कार्यकारी निदेशक सह मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने बताया कि यह समारोह न केवल शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव होगा, बल्कि राष्ट्र सेवा के लिए तैयार हो रहे भावी स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों का उत्साहवर्द्धन भी करेगा। यह एम्स देवघर के लिए एक गौरवशाली क्षण है, क्योंकि संस्थान विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को आकार देने के लिए इस महत्त्वपूर्ण आयोजन की रुपरेखा तैयार कर रहे हैं। आयोजन की हर छोटी-बड़ी व्यवस्था को सुनियोजित करने करने के लिए एम्स और देवघर प्रशासन ने विभिन्न कमेटियों बनाई है तथा सभी आवश्यक प्रक्रियाएं, आयोजन स्थल, व्यवस्थाएं एवं अन्य आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। संकाय सदस्य, गैरसंकाय सदस्य एवं छात्रों के सामूहिक प्रयास से इस समारोह को भव्यता और गरिमा प्रदान करेगा। संस्थान अपने कार्यकारी निदेशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय के नेतृत्व एवं सभी के सहयोग और समर्पण से इस आयोजन को एक नई उँचाई पर ले जाने में सफल होंगे। 

तीन उत्कृष्ट छात्रों को मिलेगा स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक और एक को उत्कृष्ट उपस्थिति का पदक

समारोह में राष्ट्र्पति की एम्स देवघर के संकायगण एवं एमबीबीएस. 2019 बैच के उतीर्ण छात्र-छात्राओं के साथ ग्रुप फोटोग्राफी होगी। इसके उपरांत झारखण्ड के स्थानिक कला संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा राष्ट्र्पति का पारम्परिक तरीके से लोकनृत्य द्वारा स्वागत किया जाएगा। राष्ट्र्पति एकेडमिक परेड में एम्स देवघर के वरीय संकाय सदस्यगण के साथ शामिल होंगे। कार्यकारी निदेशक सह मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने आगे बताया कि एम्स देवघर में एमबीबीएस 2019 बैच में 48 छात्र/छात्राएम एम.बी.बी.एस. पाठ्‌यक्रम उतीर्ण कर अपना इंटर्नशिप पूरा कर लिए जिन्हें इस दीक्षांत समारोह में उपाधि प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर एम्स देवघर संस्थान से वर्ष 2019 बैच के एमबीबीएस पाठ्‌यक्रम उतीर्ण तीन उत्कृष्ट छात्रों को क्रमश: स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक व एक छात्र को उत्कृष्ट उपस्थिति के लिए पदक के अलावा सभी 48 छात्र/छात्राओं को एमबीबीएस की डिग्री की उपाधि प्रदान की जाएगी। वर्त्तमान में एम्स देवघर में 2020 बैच में 62 छात्र-छात्राएं एमबीबीएस उतीर्ण कर इंटर्नशिप कर रहे हैं जबकि 2021 बैच में 100 छात्र-छात्राएं, 2022 में 125 छात्र-छात्राएं. 2023 में 124 छात्र-छात्राएं एवं 2024 में 125 छात्र-छात्राएं एमबीबीएस पाठ्‌यक्रम कर रहे हैं। वहीं बीएससी नर्सिंग पाठ्‌यक्रम के 2021 बैच में 59 छात्र-छात्राएं, 2022 में 36 छात्र-छात्राएं, 2023 को 57 छात्र-छात्राएं, 2024 को 58 छात्र-छात्राएं बीएससी नर्सिंग प्रतिष्ठा की पढ़ाई कर रहे हैं। संस्थान में एमडी, एमएस, एमसीएच, डीएम पाठ्‌यक्रम में 51 छात्र-छात्राएं और एमएससी नर्सिंग  में 11 छात्र-छात्राएं तथा पारा मेडिकल में 6 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। 

एम्स देवघर देश में पहला संस्थान, जहां अगस्त से पब्लिक हेल्थ में स्नातक-परास्नातक पाठ्‌यक्रम शुरू

पूरे भारतवर्ष में एम्स देवघर (AIIMS Deoghar) पहला संस्थान है, जो पब्लिक हेल्थ में स्नातक एवं परास्नातक दो नए पाठ्‌यक्रम की शुरूआत अगस्त, 2025 से करने जा रही है जिसमें कुल 10  सीटें उपलब्ध होंगी। पहले दीक्षांत समारोह (Convocation) में रिखिया आश्रम की पीठाधीश्वर स्वामी सत्यसंगानंद, स्वामी सूर्य प्रकाश, स्वामी शंकरानांद, सत्संग आश्रम के आचार्यदेव, पीयूष जायसवाल,  डॉ. एमके. सिंह,  सहायक परीक्षा नियंत्रक, एम्स दिल्ली,  डॉ. सुचित्रा संसमाल,  वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक, आरओएचएफ, भुवनेश्वर, अंजु बाला पुरुषोत्तम, एमडी एवं सीओई, एलआईसी पेंशन फंड लिमिटेड  स्वामी दिव्यांशुधानंद, प्राचार्य, आरके मिशन देवघर उपस्थित रहेंगे।

एक घंटे तक एम्स में रहेंगी राष्ट्रपति 

बुधवार को एयरपोर्ट से एम्स तक हुआ मॉक ड्रिल।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को देवघर आ रही हैं। हवाई मार्ग से राष्ट्रपति दोपहर में देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगी, जहां सूबे के राज्यपाल, स्वास्थ्य मंत्री, डीसी-एसपी राष्ट्रपति का स्वागत करेंगी। एयरपोर्ट से राष्ट्रपति देवीपुर एम्स जाएंगी, जहां पहले दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर एम्स प्रबंधन और जिला प्रशासन की ओर  से तैयारियां पूरी कर ली गई है। बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व विधि व्यवस्था को लेकर सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। इसी कड़ी में देवघर एयरपोर्ट से निर्धारित रूट होते हुए एम्स तक मॉक ड्रिल किया गया। ट्रायल कॉरकेड की सुरक्षा के दौरान निर्धारित रूट लाईन पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए थे। राष्ट्रपति के कॉरकेड में प्रोटोकॉल के अनुरूप वाहन होंगे। इसमें वार्निग कार के साथ-साथ स्टेट प्रोटोकॉल की टीम की कार, एंबुलेंस, बैगेज वैन सहित टेल कार होगा। इन सभी वाहनों का एमवीआइ जांच एवं एंटी सेबोटॉज जांच करवाकर पुलिस बलों के साथ सुरक्षा घेरे में रखा रहेगा। साथ ही राष्ट्रपति का ब्लड ग्रुप भी एंबुलेंस में उपलब्ध रहेगा। एंबुलेंस वाहन में चिकित्सा दल, आवश्यक उपकरण और जीवन रक्षक दवाइयां होंगी। साथ ही शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को देखते हुए दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्ति की गई है।





The first convocation of AIIMS Deoghar will be held on 31st July, President will award MBBS degree to 48 students




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने