Deoghar : छत्तीसगढ़ के जांजपुर चांपा जिले के रामपुर बलौदा गांव निवासी 60 वर्षीय महिला कांवरिया तीज बाई श्रावणी मेले में लापता हो गई हैं। तीसरी सोमवारी पर सुबह साढ़े 8 बजे के आसपास दुम्मा में पर्ची लेने के बाद तीज बाई अपने ग्रुप से बिछुड गई। इसके बाद महिला के साथ उनके गांव आए लोग चार दिनों से तीज बाई की तलाश कर रहे हैं। लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है। स्थानीय थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। अगर तीज बाई के बारे में कोई सूचना मिले तो नगर थाने की पुलिस सूचना दें।तीज बाई
देखिए क्या बोले परिजन
Female Kanwaria from Chhattisgarh missing in Deoghar, family searching for her for four days
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.