नि:शुल्क परामर्श शिविर का उदघाटन करते हुए।
Deoghar : राजकीय श्रावणी में शिवलोक परिसर में राष्ट्रीय महिला आयोग (नई दिल्ली) द्वारा नि:शुल्क परामर्श शिविर लगाया गया है। इसका उदघाटन शुक्रवार को आयोग की सदस्य ममता और अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान आयोग की सदस्य ममता कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने श्रावणी मेले में महिलाओं के लिए एक नि:शुल्क परामर्श स्टॉल लगाया है। इस स्टॉल का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और सशक्त बनाना है। एक महीने तक चलने वाले इस मेले में लाखों महिलाएं बाबा नगरी देवघर आती हैं। ऐसे में राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा आयोजित इस षिविर के माध्यम से महिलाओं को उनके कानूनी और उनके सामाजिक अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे, ताकि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सके और उनका उपयोग कर सके। इस शिविर के माध्यम से कानूनी सलाह, परामर्श और सहायता प्रदान की जायेगी। एसडीओ रवि कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग का लक्ष्य है कि इस परामर्श स्टॉल के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाए और उन्हें सशक्त बनाया जाए। मौके पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Member of National Women's Commission inaugurated the free consultation camp
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.