GA4-314340326 विधायक सुरेश बैठा ने नदारद रहने वाले राजस्व कर्मचारी को हटाने का दिया निर्देश

विधायक सुरेश बैठा ने नदारद रहने वाले राजस्व कर्मचारी को हटाने का दिया निर्देश

अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों संग बैठक करते विधायक सुरेश बैठा।
 Kanke (Ranchi) : कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में सभी मुखिया और प्रखंड तथा अंचल कर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने ड्यूटी से नदारद रहने तथा समय से कार्य नहीं करने वाले राजस्व कर्मचारी दुर्गेश मुंडा के विरुद्ध लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए प्रभारी सीओ सह बीडीओ विजय कुमार को उनको अविलंब हलका के दायित्व से हटाने का निर्देश दिया। साथ ही उनका प्रभार राजस्व कर्मचारी विजय उरांव को देने का निर्देश भी दिया। लेकिन इस पर भी सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि विजय उरांव हमेशा शराब के नशे में धुत रहते हैं। पूर्व में उनके कार्य का रिकॉर्ड और उपस्थिति भी बहुत खराब रही है। ऐसे में आम लोगों की हालत आसमान से गिरे और खजूर पर लटके वाली हो गई है। विधायक ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को क्षेत्र में हो रही जोरदार बारिश के कारण होने वाली क्षति की रिपोर्ट फोटो सहित प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया जिससे समय से आम लोगों को सरकारी सहायता मिल सके। उन्होंने सभी अधिकारियो और कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी अपना कार्य ईमानदारी से करें अन्यथा शिकायत मिली तो अनपर कारवाई होगी। बैठक मे उप प्रमुख अंजय बैठा,बीडीओ विजय कुमार, सीआई चितरंजन टुडू, अर्जुन मुंडा, ऐनुल हक अंसारी, लालचंद सोनी, प्रखंड अध्यक्ष संजर खान, गौरी शंकर महतो, रेशमा बेगम सहित अन्य लोग शामिल थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم