KANKE (RANCHI)। राजधानी के कांके थाना क्षेत्र में 26 जुलाई को कथित एसिड कांड का खुलासा हो गया है। बुधवार को पुलिस उप-महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर इस षडयंत्र को रचने वाले प्रेमी गणेश सिंह के शामिल होने की जानकारी दी। बताया कि 26 जुलाई को उनको सूचना प्राप्त हुई थी, कि कांके थाना क्षेत्र अर्न्तगत टेंडरग्राम में रहने वाली सोनाली राय उर्फ सनाया राय को जान-माल की क्षति पहुँचाये जाने के उद्देश्य से समय करीब 12.30 बजे अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा उनके चेहरे पर प्लास्टिक के बोतल में रखे तरल पदार्थ फेंका गया है। जिससे उनके दोनों आंखो में काफी जलन होने लगी तथा वह काफी जोर से चिल्लाने लगी। प्राप्त सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रवीण पुष्कर के निर्देशन व वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम, अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में घटना के उद्भेदन एवं अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु कांके थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार रजक एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों को शामिल करते हुए एक एसआईटी का गठन किया था। साथ ही पीड़िता के समुचित व प्रभावी ईलाज हेतु आवश्यक बन्दोबस्त भी किये गये थे। घटना की तिथि को ही पीड़िता का बेहतर ईलाज कर अस्पताल से घर भेज दिया गया था। इसमें एसिड की बात गलत निकली थी। चिकित्सकों के टीम के द्वारा पीड़िता के आंख में पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ फेंके जाने की बात बताई गई थी। घटना के संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पीड़िता द्वारा अपने आवेदन में उल्लेख किया गया कि उसके प्रेमी गणेश सिंह के इंस्टाग्राम आई०डी० पर अज्ञात व्यक्ति के इंस्टाग्राम आईडी से दिनांक 24 जुलाई को सोनाली राय एवं गणेश सिंह को लगातार जान मारने की धमकी भरा मैसेज भेजा जा रहा था, जो स्वयं को अमन श्रीवास्तव गिरोह के सदस्य पवन श्रीवास्तव ने धमकी दी। इसके अलावे पीड़िता के प्रेमी गणेश सिंह को उसके टेलीग्राम पर अन्य टेलीग्राम आईडी से भी कॉल करके धमकी दी गई थी। धमकी देने वाला व्यक्ति अपना नाम शिव शर्मा बताया था। पीड़िता के द्वारा अमन श्रीवास्तव गिरोह के अपराधियों के द्वारा जान-माल की क्षति पहुँचाने के उद्देश्य से पीड़िता एवं उसके प्रेमी की गतिविधि की रेकी किये जाने का उल्लेख भी प्राथमिकी में किया गया था। लेकिन अनुसंधान के क्रम में पता चला कि कांड की पीड़िता एवं उसका प्रेमी गणेश सिंह दिनांक-23 और 24 जुलाई की रात्रि में रांची के एक होटल में रूके हुये थे। यहां सोनाली राय के मोबाईल फोन एवं ई-मेल आईडी का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम पर एक जाली आईडी पवन के छद्मनाम से बनाया गया तथा इस जाली आईडी से अपने प्रेमी गणेश सिंह के इंस्टाग्राम आईडी पर धमकी भरा मैसेज एवं सोनाली राय व गणेश सिंह को जान-माल की क्षति पहुँचाये जाने का मैसेज भेजा गया। इसमें सोनाली राय के कुछ फोटोग्राफ भी पोस्ट किये गये थे। उक्त जाली इंस्टाग्राम आईडी होटल में ठहरने के दौरान ही बनाई गई थी। अनुसंधान के क्रम में यह भी पता चला कि सोनाली राय के प्रेमी गणेश सिंह के विरूद्ध मारपीट, हत्या का प्रयास के आरोप में चुटिया थाना कांड संख्या-125/25, दिनांक-25 मई को वादी अमन चन्द्रा के द्वारा दर्ज कराया गया है। जिसमें गणेश सिंह का कथित अपराधिक सहयोगी भैरव सिंह को चुटिया थाना के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। चुटिया थाना का उक्त कांड स्मार्ट बाजार स्थित पार्किंग के टेंडर आवंटन के उपरांत गुटबाजी एवं आपसी रंजिश के परिणामस्वरूप हुये मारपीट की घटना के संबंध में अंकित किया गया है। इस कांड में विधिक कार्रवाई से बचने तथा अपने विरोधी गुट को बदनाम करने व बदला लेने के उद्देश्य से गणेश सिंह के द्वारा भैरव सिंह के साथ मिलकर घटना की योजना बनाई गई। अनुसंधान के क्रम में उपरोक्त तथ्यों के आलोक में साक्ष्यानुसार सोनाली राय के प्रेमी गणेश सिंह उर्फ गणेश ( 24 वर्ष), पिता-शिव भूषण सिंह,निवासी फर्स्ट स्ट्रीट, लेक रोड हिन्दपीढ़ी को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त दो एन्ड्रॉयड फोन जब्त किया गया है। पूछताछ के क्रम में अपने प्रेमिका के उपर फेंके गये हानिकारक तरल पदार्थ के संबंध में गणेश ने बताया कि भैरव सिंह के द्वारा उक्त लड़के को भेजा गया था। गणेश सिंह के द्वारा भैरव सिंह के पार्किंग का काम का देख-रेख किया जाता था तथा चुटिया थाना के उक्त कांड के वादी अमन चन्द्रा को अमन श्रीवास्तव गिरोह का सदस्य बताया गया है। न्यायिक हिरासत में बंद भैरव सिंह के द्वारा गणेश सिंह को जेल में मुलाकाती के दौरान अमन श्रीवास्तव के गरोह के सदस्यों पर चुटिया थाना में दर्ज कांड को वापस लेने का दबाव बनाने के लिए योजना बनाई गई। गणेश सिंह एवं भैरव सिंह ने योजना बनाई कि जाली इंस्टाग्राम आईडी से एक धमकी का मैसेज अपने मोबाईल पर दिखाकर अमन चन्द्रा का संबंध अमन श्रीवास्तव गिरोह से दिखाया जाय तो भविष्य में अमन चन्द्रा (वादी चुटिया थाना कांड संख्या-125/25) के विरूद्ध कानुनी कार्रवाई की जा सकें। दिनांक 24 जुलाई को गणेश सिंह के द्वारा सोनाली राय के होटल के कमरे में सोने के क्रम में उसके मोबाईल से पवन नामक व्यक्ति के नाम से उक्त वर्णित फेंक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर धमकी भरा मैसेज अपने मोबाईल पर भेजा तथा उस मैसेज में अमन श्रीवास्तव गिरोह सदस्यों का नाम भी अंकित किया। योजनाबद्ध तरीके से भैरव सिंह के द्वारा ही एक अज्ञात लड़का को भेजकर सोनाली राय के उपर हानिकारक तरल पदार्थ फेका गया तथा योजनाबद्ध तरीके से ही काफी कम समय में ही पूर्व निर्धारित अस्पताल में ईलाज हेतु ले जाया गया।अनुसंधान के क्रम में यह स्पष्ट हुआ है कि आपसी रंजिश एवं गुटबाजी में इस घटना को अंजाम दिया गया है। ताकि दूसरे अपराधिक गुट को मिथ्या मामले में कानुनी कार्रवाई कराई जा सकें। सोनाली राय के उपर हानिकारक तरल पदार्थ फेंके जाने में शामिल अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। इस जांच दल में सब इंस्पेक्टर कफील अहमद, राजकुमार तिग्गा, मनोज करमाली, रोशन कुमार, गंगाधर सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।
प्रेमिका के मोबाइल से फेक आईडी बना रचा षडयंत्र, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Kanke
0
Tags
Kanke News
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.