कुत्तों के काटने से घायल दिव्यांग बुजुर्ग। (नोट: चेहरा काफी वीभत्स हो गया है, देखकर आप विचलित हो सकते हैं, फिर भी देखना चाहें तो क्लिक कर सकते हैं)👆
KANKE (RANCHI)। थाना क्षेत्र के बोड़ेया के यात्री शेड में बुधवार की सुबह लगभग चार बजे सोए हुए विकलांग एवं बेघर बुजुर्ग मनेश्वर नायक 65 वर्ष पिता स्वर्गीय तेजू नायक को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह से काट लिया। उनके चेहरे और सिर पर कई जगहों पर काटे जाने से उनकी हालत गंभीर है। सुबह खून से लथपथ बुजुर्ग को पड़ा देख कर समाजसेवी एडवोकेट ईशान रोहन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। डीएसपी हेडक्वार्टर वन अमर कुमार पांडेय ने तत्काल पुलिस को मौके पर भेजा। पुलिस ने एडवोकेट ईशान रोहन के सहयोग से इलाज के लिए मनेश्वर को रिम्स में भर्ती कराया है। वहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। एडवोकेट ईशान रोहन ने बताया कि बुजुर्ग दिव्यांग भी हैं। घर नहीं होने से वे शेड में ही सोते हैं। कहा कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में आवारा कुत्तों का झुंड मंडराता रहता है। मांग किया कि प्रशासन शीघ्र इसका संज्ञान लेकर अविलंब कार्रवाई करे । साथ ही घायल को आर्थिक मदद दिलाने का आग्रह भी किया है।
अपडेट : बुजुर्ग की इलाज के दौरान रिम्स में बुधवार रात को मौत हो गई। परिजनों ने शव को बोड़ेया ले जाकर गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.