angara(ranchi) सिकिदिरी थाना क्षेत्र के ओबर गांव में जंगली हाथी के हमले में युवक श्याम बेदिया गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना शनिवार की रात आठ बजे की है। बताया गया है कि घुरती रथ के पूर्व अवसर पर गांव में मड़ई पूजा का आयोजन किया गया था। पूजा के बाद प्रसाद लेकर श्याम अपने तीन मित्रों के साथ अपने घर आठ डीमरा गढ़ा जा रहा था। इस दौरान जम्हरी टांड के समीप एक जंगली हाथी ने अचानक हमला कर दिया। अन्य लोग भागने में सफल रहे, लेकिन श्याम को हाथी ने पकड़ कर पटक दिया जिस से वह बुरी तरह से जखमी हो गया। सूचना मिलने पर ग्रामीण पहलू बेदिया, मनेशवर बेदिया, जेरो बेदिया, गोकुल बेदिया आदि ने बेहतर ईलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेजा। सूचना मिलने पर वनरक्षी कृष्णा महतो अस्पताल पहुंचे और विभाग की ओर से घायल श्याम को इलाज के लिए पांच हजार रूपए दिए।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.