GA4-314340326 दिल्ली से संचालित हो रही हेमंत सरकार, वहीं से मिल रहा फरमान : जयराम महतो

दिल्ली से संचालित हो रही हेमंत सरकार, वहीं से मिल रहा फरमान : जयराम महतो

कांवरिया पथ पर दर्शनियां मोड़ के पास जेएलकेएम के सेवा शिविर का विधायक ने किया उद्घाटन 

कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन करते विधायक जयराम महतो।
Deoghar: जेएलकेएम (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम ने कहा कि राज्य सरकार अभी काफी बैकफुट पर चल रही है। इसलिए, प्रत्येक दूसरे-तीसरे दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दिल्ली दरबार में हाजिरी लग रही है। विगत कुछ हफ्तों से राज्य सरकार दिल्ली से संचालित हो रही है। जयराम महतो बुधवार दोपहर में दर्शनियां मोड़ स्थित जेएलकेएम के कावंरिया सेवा शिविर के उद्घाटन से पहले स्थानीय परिणय वाटिका में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी राज्य की सरकार दिल्ली से संचालित हो रही है। चाहे सत्ता पक्ष का मुख्य दल हो या सहयोगी घटक दल, सभी को अभी दिल्ली दरबार से ही फरमान मिल रहा है। ऐसे में राज्य सरकार की कार्यशैली और कार्यप्रणाली अभी काफी असमंजस्य की स्थिति में है। 

मंईयां सम्मान योजना को चलाने में सरकार अक्षम 

मंईयां सम्मान योजना को लेकर जयराम महतो ने कहा कि कुछ दिन पहले इसकी मैंने आलोचना की थी, तो गांव-ग्राम में मेरी नाकारात्मक छवि प्रस्तुत की गई थी। आज भी इस योजना के बारे में कहेंगे कि मुख्यमंत्री बिल्कुल भी परहेज न करें और इस बार के विधानसभा सत्र में जब उनका संबोधन हो तो राज्य की तमाम माता और बहनों से हाथ जोड़ कर माफी मांग लें कि मंईयां सम्मान योजना को चुनावी एजेंडे के रूप में लाए थे। इसे सुचारू रूप से संचालित करने में हम (राज्य सरकार) अक्षम हैं। राज्य की माताएं-बहनें बहुत ही विशाल हृदय की हैं, मुख्यमंत्री को माफ कर देंगी। इस योजना को लेकर राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पूरी तरह से फेल्योर है।

देवघर डीसी की तारीफ, कहा-मेले में व्यवस्था अच्छी

जयराम महतो ने देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की तारीफ की। कहा- नमन लकड़ा गिरिडीह से देवघर आए हैं। इसलिए, मैं उनके कार्य-कलापों को जानता हूं। देवघर श्रावणी मेले में उनके नेतृत्व में जिला प्रशासन की व्यवस्था निश्चय ही बेहतर है। इसके बाद विधायक ने दर्शनियां मोड़ कांवरिया पथ के पास जेएलकेएम के कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन किया। मौके पर देवघर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह मोर्चा के नेता अंग्रेज दास समेत कई लोग मौजूद थे। शिविर संचालक अंग्रेज दास ने बताया कि एक माह तक कांवरियों की नि:शुल्क सेवा की जाएगी। फल, पेयजल, शर्बत, प्राथमिक उपचार और आराम करने की व्यवस्था शिविर में नि:शुल्क उपलब्ध है।



Hemant government is being run from Delhi, orders are coming from there: Jairam Mahato



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم