फाइनल मुकाबले में इनामों की बौछार, रंगारंग आतिशबाजी से समापन
![]() |
पुरस्कार वितरण करते डॉ सुनील खवाड़े। |
रोमांचक हुआ फाइनल मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए कैलाशा फाइटर की टीम ने बिट्टू सिंह के नाबाद अर्धशतकीय पारी के बदौलत 98 रन बनाए और 99 रनों का लक्ष्य मां मनसा आॅरेंज लॉयन को दिया। मां मनसा आॅरेंज लॉयन के तरफ से कुणाल और अरविंद ने 2 - 2 विकेट लिया। लक्ष्य की पीछा करने उतरी मां मनसा की शुरूआत ठीक नहीं रही और लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे। कैलाशा फाइटर के पिंटू ने शानदार तीन विकेट लेकर मां मनसा को जीत से 20 रन दूर कर दिया। सबसे ज्यादा रन मां मनसा आॅरेंज लॉयन के तरफ से सोनू पांडेय ने बनाया।
इन्हें मिला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कार
टूर्नामेंट का बेस्ट फील्डर पंकज और अरविंद ,बेस्ट बैट्समैन मां मनसा आॅरेंज लॉयन के शालू, बेस्ट बॉलर कैलाश फाइटर के पिंटू, फाइनल में मैंन आॅफ द मैच बिट्टू सिंह जबकि मैन आॅफ द सीरीज मोनू को दिया गया। इस दौरान विजेता टीम को ट्रॉफी और नगद एक लाख दस हजार का पुरस्कार देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने दिया। साथ ही उप विजेता टीम को 55 हजार और ट्रॉफी देवघर जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा और उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने प्रदान किया। मौके पर कृष्ण कुमार बरनवाल, नवीन शर्मा, सुशील महथा,चंदन खवाड़े, शान खवाड़े, दीपक दुबे, डॉ निशांत चौरसिया, डॉ प्रवीर, बजरंगी महथा, नीरज झा, राजा चौधरी, पंकज बाजपेयी मौजूद थे।
Dr. Sunil Khavade Deoghar Trophy: Kailasha Fighter won the title
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.