GA4-314340326 डॉ. सुनील खवाड़े देवघर ट्रॉफी : कैलाशा फाइटर के जीता खिताब

डॉ. सुनील खवाड़े देवघर ट्रॉफी : कैलाशा फाइटर के जीता खिताब

 फाइनल मुकाबले में इनामों की बौछार, रंगारंग आतिशबाजी से समापन 

पुरस्कार वितरण करते डॉ सुनील खवाड़े।
Deoghar : स्थानीय केकेएन स्टेडियम में डॉ सुनील खवाड़े देवघर ट्रॉफी के प्रथम संस्करण का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। खिताबी मुकाबले में कैलाशा फाइटर व मां मनसा ओरेंज लायन की टीम आमने-सामने थी। देवघर के इतिहास में टेनिस बॉल से खेला गया यह पहला फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट था। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी सह जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने कहा कि मुझे चुनाव से कोई मतलब नहीं है। खेल मेरा पैशन है और जब तक मेरे में सांस है, तब तक किसी खिलाड़ी को सांस लेने नहीं दूंगा। क्रिकेट, वॉलीबॉल, ताइक्वांडो, चेस, कबड्डी, बैडमिंटन समेत अन्य जितने तरह का खेल है, सबका आयोजन कराऊंगा ताकि खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिले। उन्होंने कहा कि फाइनल मुकाबला बहुत रोमांचक हुआ। ऐसे आयोजन तो अभी शुरूआत है। आगे इससे भी बेहतरीन ढंग से आयोजन किया जाएगा। फरवरी माह में अगला संस्करण होगा। साथ ही संथाल परगना स्तर पर ऐसे आयोजन करने की रणनीति बन रही है। जूनियर के लिए भी आयोजन होगा। कल से फरवरी के आयोजन के लिए तैयारी शुरू हो जाएगी। खिलाडियों में बहुत योग्यता है। कई खिलाड़ी स्टेट व नेशनल स्तर पर जा सकते हैं, उनमें माद्दा है। जब बच्चे खेलते हैं तो मुझे अपनी याद आती है। अब दौर बदल चुका है। अभिवावक स्वयं आज बच्चे को खेल के मैदान पर लेकर आते हैं। दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है।  

रोमांचक हुआ फाइनल मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए कैलाशा फाइटर की टीम ने बिट्टू सिंह के नाबाद अर्धशतकीय पारी के बदौलत 98 रन बनाए और 99 रनों का लक्ष्य मां मनसा आॅरेंज लॉयन को दिया। मां मनसा आॅरेंज लॉयन के तरफ से कुणाल और अरविंद ने 2 - 2 विकेट लिया। लक्ष्य की पीछा करने उतरी मां मनसा की शुरूआत ठीक नहीं रही और लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे। कैलाशा फाइटर के पिंटू ने शानदार तीन विकेट लेकर मां मनसा को जीत से 20 रन दूर कर दिया। सबसे ज्यादा रन मां मनसा आॅरेंज लॉयन के तरफ से सोनू पांडेय ने बनाया।

इन्हें मिला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कार

टूर्नामेंट का बेस्ट फील्डर पंकज और अरविंद ,बेस्ट बैट्समैन मां मनसा आॅरेंज लॉयन के शालू, बेस्ट बॉलर कैलाश फाइटर के पिंटू, फाइनल में मैंन आॅफ द मैच बिट्टू सिंह जबकि मैन आॅफ द सीरीज मोनू को दिया गया। इस दौरान विजेता टीम को ट्रॉफी और नगद एक लाख दस हजार का पुरस्कार देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने दिया। साथ ही उप विजेता टीम को 55 हजार और ट्रॉफी देवघर जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा और उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने प्रदान किया। मौके पर कृष्ण कुमार बरनवाल, नवीन शर्मा, सुशील महथा,चंदन खवाड़े, शान खवाड़े, दीपक दुबे, डॉ निशांत चौरसिया, डॉ प्रवीर, बजरंगी महथा, नीरज झा, राजा चौधरी, पंकज बाजपेयी मौजूद थे।



Dr. Sunil Khavade Deoghar Trophy: Kailasha Fighter won the title


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم