चितरा कोलियरी के विस्तारीकरण को लेकर डीसी-एसपी ने की बैठक
 |
अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करते डीसी नमन प्रियेश लकड़ा। |
Deoghar: डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग की संयुक्त अध्यक्षता में एसपी माइंस चितरा कोलियरी से कोयला परिचालन व विस्तारीकरण को लेकर किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान डीसी ने चितरा कोलियरी के विस्तारीकरण व राजस्व वृद्धि के अलावा विभिन्न अहम बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया। जिला स्तर पर चितरा कोलियरी द्वारा बकाये का जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश महाप्रबंधक एसपी माइंस चितरा कोलियरी को दिया गया। चितरा कोलियरी से कोयला परिचालन को लेकर आ रही समस्या पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों व चितरा माइंस के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही कोयला परिचालन को शुरू करने के अलावा कोयला चोरी को रोकने के उद्देश्य से देवघर एवं जामताड़ा के अधिकारी व पुलिस थाना को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि सुरक्षित तरीके से कोयले का परिचालन चले। बैठक में अपर समाहर्ता, जीएम चितरा माइंस, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सारठ, अंचलाधिकारी सारठ व पालोजोरी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग व चितरा कोल माइंस, डीएमएफटी की टीम के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Deoghar-Jamtara police should work in coordination to stop coal theft: DC
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.