GA4-314340326 गोड़ियारी नदी में फोटोग्राफर और कांवरियों के बीच झड़प, देखें वीडियो

गोड़ियारी नदी में फोटोग्राफर और कांवरियों के बीच झड़प, देखें वीडियो

एक फोटोग्राफर की पिटाई करते कांवरिये।
Deoghar : सुल्तानगंज से बाबाधाम की पैदल यात्रा के दौरान बांका जिले के गोड़ियारी नदी में फोटोग्राफरों और कांवरियों के बीच झड़प हुई है। इसमें कुछ कांवरिये और फोटोग्राफर चोटिल हुए हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच झड़प का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मामला फोटो खिंचाने से जुड़ा विवाद है। गोड़ियारी नदी में अक्सर कांवरिया फोटोग्राफरों से कई पोज में फोटो खिंचवाते हैं, लेकिन मोबाइल फोन के कारण कई कांवरिये खुद ही सेल्फी ले लेते हैं या दूसरे को मोबाइल फोन देकर फोटो खींचवा लेते हैं। इससे चिढ़े फोटोग्राफरों ने कथित तौर पर एक कांवरिये का मोबाइल फोन छीन लिया और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद सारे कांवरिये एकजुट हो गए और फोटोग्राफर, घोड़े वाले को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बाद में उनके समर्थन में आसपास के लोग जुट गए। 

देखें घटना का वीडियो...

Clash between photographer and Kanwariyas in Godiyari river, watch video




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم