angara(ranchi) अनगड़ा प्रखंड के कुच्चू पंचायत के बदरी में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कच्चा मकान के ध्वस्त होने से पानो देवी व तीन बच्चें बाल बाल बच गए। मंगलवार की देर रात भारी बारिश से पानो देवी के घर का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया। जो कमरा धवस्त हुआ उसी कमरा में पानो देवी अपने तीनों बच्चों के साथ सोयी हुई थी। जैसे ही पानो देवी को दीवार गिरने की आवाज आई तेजी से उसने अपने तीनों बच्चों को उठाकर बगल के कमरे में ले गई। जैसे ही परिवार दूसरे कमरे में गया पूरा दीवार भरभरा कर गिर गया। खपरा व बल्ली जमीन पर गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही जेएलकेएम नेता बालेश्वर बेदिया पीड़ीत परिवार से मिले। पानो देवी का अब एक छोटे से कमरे में रह रही है। अन्य कोई मकान नही है। बालेश्वर बेदिया ने सरकार से पीड़ीत परिवार को आबुआ आवास योजना का लाभ देने की मांग की।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.