Deoghar : सावन में शिव के भक्ति के अलग-अलग रूप कांवरिया पथ से लेकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर तक देखने को मिल रहे हैं। शुक्रवार को पटना सिटी मरूगंज के श्री श्री विशाल शिवधारी कांवर संघ के सदस्य 54 फीट का खूबसूरत एवं आकर्षक कांवर लेकर बाबाधाम पहुंचे। यह कांवर मंदिर और संपूर्ण मेला क्षेत्र में आक र्षण का केंद्र बना रहा। पटना सिटी से हर साल दो अलग-अलग जत्थे के द्वारा 54 फीट का कांवर लाया जाता है। जिसमें पहला जत्था मरूगंज से शुक्रवार को पहुंचा। इस जत्थे की अगुवायी मरूगंज निवासी विनोद बाबा कांवरिया कर रहे थे। जत्थे में कुल तीन से चार सौ कांवरिये शामिल थे। उन्होंने बताया कि 2008 से लगातार यह लोग 54 फीट का कांवर लेकर पहुंच रहे हैं। सबसे बड़ी बात 54 फीट का कंवर 54 घंटे में सुल्तानगंज से लेकर देवघर यह लोग पहुंचे हैं। इस बार 17वां साल लगातार यह लोग 54 घंटे में 54 फीट का कांवर लेकर पहुंचे हैं। इस बार इस कांवर में चांदी से नक्काशी की गई थी, कांवर की खूबसूरती को और बढ़ा रही थी। जत्थे में शामिल कांवरियों ने बताया कि 16 जुलाई सुल्तानगंज से चले थे और शुक्रवार को 54 घंटे में देवघर पहुंचे। जत्थे के द्वारा इस खूबसूरत एवं आकर्षक कांवर को बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया। मंदिर में मौजूद सभी भक्त इस अनोखे कांवर को देखने को आतुर दिखे।54 फीट लंबे कांवर को कंधे पर रख कर चलते कांवरिए।
400 Kanwariyas from Patna City reached Deoghar from Sultanganj in 54 hours carrying a 54 feet long Kanwar
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.