दुमका जिले के सरैयाहाट टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा
 |
सदर अस्पताल में घायल को लेकर पहुंचे लोग। |
Deoghar: दुमका जिले के सरैयाहाट टोल प्लाजा के पास गुरुवार दोपहर में कांवरियों से भरी टेम्पो के पलटने से चार कांवरिया जख्मी हो गए। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 29 वर्षीय रौशन कुमार, 30 वर्षीय राजा बाबू, 28 वर्षीय अंकुश कुमार, अभिषेक कुमार और 24 वर्षीय गोविंदा आदि शामिल हैं। सभी बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चौड़ा दानों गांव के रहने वाले हैं। जख्मी कांवरियों ने बताया कि बाबाधाम में पूजा-अर्चना के बाद टेम्पो से बासुकीनाथ जा रहे थे। इसी दौरान सरैयाहाट टोल प्लाजा के समीप टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें चारों कांवरिया जख्मी हो गए। बता दें कि टेम्पो को मात्र 16 किमी का परमिट परिवहन विभाग से मिला है, लेकिन श्रावणी मेले में टेम्पो वाले 60 किमी की दूरी तय कर बासुकीनाथ पहुंच रहे हैं। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। लेकिन परिवहन विभाग इस दिशा मे कार्रवाई नहीं कर रही है।
A tempo full of pilgrims going to Basukinath overturned, five injured
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.