GA4-314340326 दो ठेका एजेंसी के खिलाफ एम्स गेट पर मजदूरों का धरना-प्रदर्शन

दो ठेका एजेंसी के खिलाफ एम्स गेट पर मजदूरों का धरना-प्रदर्शन

काम करा कर मजदूरों को आठ माह की मजदूरी नहीं दी

एम्स गेट पर धरने पर बैठे मजदूर।
Deoghar : निर्माण से जुड़े दो ठेका एजेंसी के खिलाफ मजदूर और सब- कॉन्टैक्टर एम्स गेट पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। दोनों ठेका एजेंसी एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर और एनबीसीसी एम्स के निर्माण कार्य से जुड़े हैं। मजदूरों का आरोप है कि दोनों एजेंसी ने काम कर आठ माह से मजदूरी नहीं दी है। इस कारण मजदूरों को जीवन-यापन में काफी परेशानी हो रही है। कई मजदूर तो कर्ज लेकर जीवन-यापन कर रहे हैं। मजदूरों ने एम्स निर्माण में एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर और एनबीसीसी द्वारा सब कॉन्टैक्टर से पिछले पांच साल से काम कराया जा रहा था। इसके बाद पिछले आठ महीना से सब कॉन्टैक्टर को पेमेंट नहीं किए जाने पर मजदूरों को मजदूरी समय पर नहीं दी जा रही है। वहीं अब दूसरे सब- कॉन्टैक्टर के द्वारा काम कराया जा रहा है। इसे लेकर सब-कॉन्टैक्टर ने इस मामले को जानकारी एम्स डायरेक्टर को भी दी है और ठेका एजेंसी एनकेजी और एनबीसीसी के द्वारा भुगतान की मांग की जा रही है। लेकिन पीछे 8 महीना से भुगतान नहीं मिलने के कारण सब कॉन्टैक्टर और मजदूरों को जीवन यापन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण मजदूर और सब- कॉन्टैक्टर एम्स गेट पर धरना पर बैठ गए हैं। मजदूरों का कहना है कि जब तक बकाया मजदूरी नहीं मिल जाती है, तब तक धरना जारी रहेगा।



Workers protest at AIIMS gate against two contract agencies

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने