GA4-314340326 श्रावणी मेले में आनेवाले लाखों श्रद्धालुओं के इलाज और दवा का सारा खर्च उठाएगी राज्य सरकार: डॉ. इरफान अंसारी

श्रावणी मेले में आनेवाले लाखों श्रद्धालुओं के इलाज और दवा का सारा खर्च उठाएगी राज्य सरकार: डॉ. इरफान अंसारी

* पहली बार मेले में राज्य सरकार के स्तर से हुई पहल



Deoghar : 15 जुलाई से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। एक माह तक मेले में आने वाले देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का ख्याल राज्य सरकार रखेगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के तहत मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सेवा के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। मेले में श्रद्धालुओं का इलाज, दवा, हर तरह का जांच सब पूरी तरह से निःशुल्क होगा। पहली बार राज्य सरकार के स्तर से श्रावणी मेले में इस तरह की व्यवस्था की जा रही है। अगर, मेले में किसी तरह की कैजुअल्टी हुई तो सभी श्रद्धालुओं के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। चाहे वे श्रद्धालु किसी प्रदेश या देश के हों। इसलिए, देशवासियों से अपील है कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में देवघर आकर बाबा बैद्यनाथ का आशीष लें। उल्लेखनीय है कि देवघर के श्रावणी मेले में एक माह में 40 लाख से अधिक श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल लेकर बाबाधाम आते हैं। इसमें देश के सभी राज्य के अलावा नेपाल, भूटान समेत अन्य देशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस बार मेले में श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण बिहार-झारखंड की सीमा दुम्मा से लेकर देवघर और बासुकीनाथ तक किया जा रहा है। इन स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर, पारा मेडिकल टीम तैनात रहेगी। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार से संबंधित सभी तरह की दवा, उपकरण समेत अन्य संसाधन उपलब्ध रहेगी। वहीं देवघर सदर अस्पताल नया और पुराना दोनों में श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त वार्ड बनेगा। बैद्यनाथ मंदिर स्वास्थ्य केंद्र में भी सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। कांवरिया पथ के अलावा रुट लाइनिंग में भी जगह-जगह डॉक्टर और पारा मेडिकल टीम एंबुलेंस के साथ तैनात रहेगी।




The state government will bear all the expenses of treatment and medicines of lakhs of devotees coming to Shravani fair: Dr. Irfan Ansari

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने