काटा गया चालान angara(ranchi) रांची ट्रैफिक पुलिस का एक अनोखा कारनामा सामने आया है। पुलिस ने बिना हेलमेट के कार चलाने के जुर्म में महेशपुर ग्राम निवासी अमन एहतेशाम का एक हजार का ऑनलाइन चलान काट दिया। कार मालिक अमन एहतेशाम ने जब 19 मई की देर रात परिवहन विभाग द्वारा उसके मोबाइल पर भेजे गए चलान को देखा तो उसके होश उड़ गए। वह सोच में पड़ गया कि क्या अब कार भी हेलमेट लगाकर चलानी पड़ेगी। चलान के फोटो में साफ दिखाई दे रहा है कि यह दो पहिया वाहन है। स्कूटी सवार बिना हेलमेट पहने स्कूटी चला रहा है। स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 01 ईडब्ल्यू 2216 स्पष्ट दिख रहा है। वहीं कार का नंबर जेएच 01 ईजेड 2216 है। अमन कहते है कि इतना सब कुछ संसाधन और व्यवस्था के बावजूद पुलिस आंख मूंद कर काम कर रही है। ट्रैफिक पुलिस के इस कारनामे से वे काफ़ी परेशान हो गए हैं। उन्होंने एसएसपी से इस गलत चलान को निरस्त करने की मांग की है।
|
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.