* 2023 के श्रावणी मेले में ज्योति मल्होत्रा देवघर और बासुकीनाथ आई थी
![]() |
देवघर मंदिर परिसर में ज्योति मल्होत्रा। |
Deoghar : पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का देवघर कनेक्शन भी सामने आया है। 2023 के विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में ज्योति मल्होत्रा कांवर यात्रा के दौरान देवघर आई थी। ज्योति का रास्ता वही थी, जिससे श्रावणी मेले में करोड़ों श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर आते हैं। ज्योति ने देवघर और बासुकीनाथ यात्रा का पूरा वीडियो अपने यूट्यूब चैनल “Travel with JO” पर अपलोड किया है। ज्योति के देवघर-बासुकीनाथ कनेक्शन के खुलासे के बाद हडकंप मचा हुआ है। यह चर्चा आम है कि आखिर ज्योति ने किस मकसद से बैद्यनाथ मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर का वीडियो बनाया था। वीडियो में ज्योति ने बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण के 22 मंदिरों के साथ सिंह द्वार, चंद्रकूप, शिवगंगा, घोरमारा पेड़ा बाजार से लेकर बासुकीनाथ मंदिर और जसीडीह रेलवे स्टेशन तक को फिल्माया है। हालांकि अबतक किसी सुरक्षा एजेंसी ने ज्योति मल्होत्रा के देवघर-बासुकीनाथ कनेक्शन की जांच शुरू नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही NIA की टीम इस बिंद पर जांच कर सकती है। ज्योति के देवघर-बासुकीनाथ कनेक्शन के खुलासे के बाद मंदिर की सुरक्षा को लेकर फिलहाल किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। प्रशासन की ओर से फिलहाल इस बारे में किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.