![]() |
| विधायक विद्यासागर केसरी का स्वागत करते केसरवानी समाज के लोग। |
Deoghar : बिहार के फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मचन का केसरवानी समाज की ओर से स्थानीय केसरवानी आश्रम में स्वागत किया गया। इस दौरान समाज के लोगों ने विधायक को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया। विधायक ने भी देवघर के केसरवानी समाज के लोगों से उनकी समस्यओं की जानकारी ली। साथ ही राजनीतिक विषयों पर समाज की भागीदारी को लेकर चर्चा की गई। मौके पर केसरवानी समाज के अध्यक्ष दीपक केसरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र केसरी, मदन केसरी, शंभू केसरी, गौरी शंकर केसरी, अजीत केसरी, रूपा केसरी, अनिल केसरी, संजय केसरी, विक्रम केसरी, मनीष केसरी, लोकनाथ केसरी, राज कुमार केसरी, राजू केसरी, विनीत केसरी, मणि केसरी, रूपेश केसरी, सुभाष केसरी, बासुकी केसरी, मुकेश केसरी, पिंटू केसरी, अमित केसरी, मणिशंकर केसरी, अजय केसरी समेत समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। उक्त जानकारी केसरवानी समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण केसरी ने दी।
People of Keswani community welcomed the Forbisganj MLA

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.