फोटो: सीआईपी में आयोजित इंटरनेशनल नर्सेस डे के मौके पर जुटे नर्सिंग पदाधिकारीगण। (KANKE NEWS)। सीआईपी में सोमवार को सेंट्रल गवर्मेंट ट्रेंड नर्सेस यूनियन के द्वारा इंटरनेशनल नर्सेस डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने फ्लोरेंस नाइटिंगल के चित्र पर माल्यार्पण किया। उनके नाम पर अपने कर्तव्य निर्वहन करने की शपथ सभी सदस्यों ने ली। इस मौके पर नर्सिंग थीम की जानकारी भी उन्हें दी गई। यूनियन ने कुछ दिन पूर्व ही संस्थान के निदेशक को एक पत्र देकर मंगलवार को डीएनएस स्वर्णबला सुरीन द्वारा नर्सेस डे के उपलक्ष्य में आयोजित कराए जा रहे कार्यक्रम के बहिष्कार करने की घोषणा की है। यूनियन की ओर से महासचिव साइमन पीपी ने पत्र दिया है। इसमें कहा गया है, कि डीएनएस स्वर्णबला सुरीन द्वारा कथित तौर पर किए जा रहे नर्सिंग अधिकारियों का उत्पीड़न, कार्य में अनावश्यक हस्तक्षेप, सहयोग नहीं देना तथा निदेशक कार्यालय के निर्देश के प्रतिकूल मनमाने ढंग से उनकी छुट्टियां अस्वीकृत किए जाने आदि से नर्सिंग पदाधिकारियों के कार्य का माहौल प्रतिकूल ढंग से प्रभावित हो रहा है। इसको ठीक करने और सुधारने को लेकर संस्थान के निदेशक को पत्र दिया गया है, किंतु अभी तक इसपर कोई कारवाई नहीं की गई है। निदेशक से वार्ता कर इसका समाधान करने की मांग की गई है। मंगलवार को यूनियन के सभी सदस्य काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे। साथ ही ड्यूटी के दौरान अपने प्राण गंवाने वाले नर्सिंग अधिकारियों के लिए एक मिनट का मौन रखेंगे। कार्यक्रम में अध्यक्ष शरद कुमार मसीह, साइमन पीपी, ओल्गा पेंटोनी, ममता कालिया, रेहाना, वीर सिंह यादव, पुनम कुमारी,नरेश बारिक सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
सीआईपी में मनाया गया इंटरनेशनल नर्सेस डे, मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम का बहिष्कार करेगा नर्सिंग यूनियन
Kanke
0
Tags
Kanke News
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.