GA4-314340326 बारातियों की बस में दौड़ा करंट, दो की मौत, 20 झुलसे

बारातियों की बस में दौड़ा करंट, दो की मौत, 20 झुलसे

* बिहार के बांका जिले के जयपुर थाने के चिड़िया मोड़ के पास सुबह 10 बजे की घटना
* शादी संपन्न होने के बाद लौट रही थी बारात, बस की छत पर बैठे बाराती मरे और जख्मी हुए

 

घायल को एंबुलेंस में चढ़ाते लोग।

Deoghar : देवघर के सीमावर्ती जयपुर थाना (बांका जिला, बिहार) के चिड़िया मोड़ के पास बारातियों से भरी एक बस हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई। इसमें दो बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 बाराती बुरी तरह से जख्मी गए। जिनका इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है। हादसा सोमवार सुबह में हुआ, जब शादी समारोह खत्म होने के बाद बारात लौट रही थी। बस की छत पर बैठे बाराती हादसे में मरे और जख्मी हुए हैं। मृतकों बिहार के बांका जिले के बौंसी थाना अंतर्गत सांगा पंचायत के कुमरभार गांव निवासी संतोष कुमार सिंह (14) एवं तेलियाकुरा गांव निवासी कटकी पहाड़िया (45) के रूप में हुई है। जबकि घायलों में कुमरभार गांव निवासी लक्ष्मी (5), दिलीप कुमार (30), बौंसी थाना क्षेत्र के महगुड़ी निवासी मुकेश कुमार मरांडी (25), झारखंड के दुमका सदर थाना अंतर्गत चौकीतरी गांव निवासी शिव कुमार (8) आदि शामिल है। सभी घायलों का इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है। 

कैसे  हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार रविवार रात बौंसी थाना क्षेत्र के कुमरभार गांव के भैरो सिंह के पुत्र शंकर सिंह की बारात जयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत के कालाडंडा गांव आई थी। सोमवार सुबह 10 बजे लगभग 25 की संख्या में बाराती बस द्वारा वापस कुमरभार लौट रहे थे। इसी दौरान चिड़िया मोड़ के समीप सड़क के ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट की तार के संपर्क में बस आ गई। जिससे पूरी बस में करंट दौड़ गई। घटना में सभी बाराती गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी सभी को जयपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टर द्वारा जांच कर दो बारातियों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि जख्मी 17 बारातियों का प्राथमिक उपचार कर घटना में गंभीर रूप से जख्मी 5 लोगों को कटोरिया और 5 लोगों को देवघर रेफर कर दिया गया। फिलहाल जख्मी सभी का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है वहीं स्थानीय लोग सहित पीड़ित परिजन बिजली विभाग की लापरवाही पर आक्रोश जता रहे हैं।



Electricity ran in the bus of the wedding party, two died, 20 got burnt

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم