![]() |
रेलवे ट्रैक पर पड़ा युवक क्षत-विक्षत शव। |
Silli (Ranchi): मुरी-रांची रेलखंड पर शनिवार को सारजमडीह के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला। यह खबर फैलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पहुंची सिल्ली थाने की पुलिस ने पंचनामा करके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया। युवक का सिर धड़ से अलग था। बताया जाता है कि पुलिस ने जब शव के पास पड़ा मोबाइल फोन उठाकर उससे उसके रिश्तेदार को कॉल किया, तब पता चला कि मृतक का नाम रंजीत कुमार महतो है। 20 वर्षीय रंजीत सारजमडीह का रहने वाला था। उसके पिता का नाम रामधन महतो है।
नामकुम के एक मिल में काम करता था रंजीत
बताया जाता है कि रंजीत नामकुम के एक मिल में काम करता था। शुक्रवार को मिल का मुंशी उसे उसके घर से बुलाकर ले गया था। रंजीत किसी तरह का कोई नशा नहीं करता था। उसके परिजनों ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने की आशंका जताई है। इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां रेलवे ट्रैक पर अक्सर शव मिलता है।
Dead body of a youth found on railway track in Silli
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.