फोटो: रिनपास में औचक निरीक्षण करते विधायक सुरेश बैठा। (KANKE NEWS)।विधायक सुरेश कुमार बैठा ने रिनपास में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। विधायक सुरेश बैठा को निर्माण कार्यों में लगातार इनकी गुणवत्ता में अनियमितता बरतने की शिकायत मिल रही थी। उन्होंने निरीक्षण के बाद कहा कि यह बेहद आश्चर्य की बात है कि भवन का निर्माण कार्य करोड़ों की राशि लगा कर हुआ था, हैंडओवर होने के पूर्व इसके ही रिपेयर पर करोड़ों की राशि खर्च की जा रही है। इसकी गुणवत्ता सही नहीं है। यह सरकारी धनराशि का खुला दुरुपयोग है। संस्थान परिसर में सड़क के कालीकरण कार्य में भी व्यापक गड़बड़ी दिख रही है। जिन संवेदकों के कार्य में गड़बड़ी है, इसका संज्ञान उन्होंने लिया है। वे इस पूरे मामले से विभागीय मंत्री को भी अवगत कराएंगे। इस पूरी गड़बड़ी और पैसे की लूट की जांच भी करवाऊंगा। विधायक सुरेश बैठा ने संस्थान में ईलाज कराने आए मरीजों से भी अस्पताल की व्यवस्था के बारे मे बातचीत की। कुछ परिजनों ने बताया कि ड्यूटी के दौरान ही मनोचिकित्सकों की मीटिंग बुलाई जाने से उनलोगों को घंटों उनका इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में कई बार उनको वापस लौटने में भी कठिनाई होती है।
विधायक सुरेश बैठा ने किया रिनपास में चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण
Kanke
0
Tags
Kanke News
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.