GA4-314340326 सीआईपी का 108 वां स्थापना दिवस आज

सीआईपी का 108 वां स्थापना दिवस आज

(KANKE NEWS, RANCHI)। केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान (सीआईपी) का 108 वां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया जाएगा। रिम्स डायरेक्टर डॉक्टर राजकुमार स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि तथा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रांची के वीसी डॉक्टर अशोक आर पाटिल विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीआईपी डायरेक्टर डॉक्टर विजय कुमार चौधरी करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे से होगा। इस अवसर पर संस्थान और इंडियन साइकिएट्रिक सोसायटी झारखंड स्टेट ब्रांच की ओर से किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य:अपूर्ण जरूरत एवं की जाने वाली गतिविधियों विषय पर एक सीएमई का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें संस्थान के मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल्स के द्वारा किशोरों से जुड़े अलग-अलग विषय वस्तुओं पर व्याख्यान दिया जायेगा। बताते चलें ब्रिटिश शासनकाल में वर्ष 1918 में 17 मई के दिन इसकी स्थापना हुई थी। उस समय यह संस्थान केवल अंग्रेज मरीजों के ईलाज के लिए स्थापित किया गया था। आजादी के बाद से केंद्र सरकार के नियंत्रण में इसका संचालन होने लगा, जिसमें पूरे देशभर से भारतीय मरीज इलाज के लिए आते हैं। यहां मनोचिकित्सा, क्लिनिकल साइकोलॉजी, साइकिएट्रिक सोशल वर्क तथा साइकिएट्रिक नर्सिंग विषयों की पढ़ाई अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली चयन परीक्षा के आधार पर होती है। इस संस्थान का मनोचिकित्सा शिक्षा, शोध के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य के ईलाज एवं पद्धति के विकास में काफी अहम योगदान रहा है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने