* 108 फीट की हनुमान जी की स्थापित होगी प्रतिमा, राज्यपाल ने किया भूमि पूजन
![]() |
हनुमानजी की प्रतिमा का शिलान्यास के बाद आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, राज्यपाल व अन्य। |
Deoghar : सेवा फाउंडेशन की ओर से त्रिकूट पहाड़ के तिउरनगर के पास 108 फीट की हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित होगी। इसके लिए शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने उक्त स्थल पर श्री मंगलधाम का भूमि पूजन किया, जिसमें प्रतिमा का निर्माण होना है। मौके पर आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। भूमि पूजन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि झारखंडवासियों के लिए राजभवन हमेशा खुला है। कभी भी किसी को मुझसे मिलना है तो सीधे राजभवन पहुंचे, ताकि इस देश और राज्य की सेवा में हमलोग सब मिलकर काम कर सके। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश जिस दिशा में आगे बढ़ रहा है, आज आवश्यकता है तो उन विचारों को मजबूती से आगे बढ़ाने की।
कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथि अपने-अपने क्षेत्र के हनुमान : होसबोले
कार्यक्रम में आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि अपने-अपने क्षेत्र के हनुमान हैं। राजनीति, सेवा, व्यवसाय के क्षेत्र में इनका उल्लेखनीय योगदान है। सरकार्यवाह ने प्रदीप भैया की जीवन यात्रा को विस्तार से बताया। प्रदीप भैया ने लिट्टीपाड़ा के सुदूरवर्ती इलाकों में जाकर आदिवासियों के बीच काम किया। फिर देवघर में हनुमान सेवा फाउंडेशन की स्थापना कर शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई और अब 108 फीट के हनुमान की प्रतिमा यहां बन रही है। कार्यक्रम में कुष्ठ रोगियों के लिए काम करने वाली संस्था दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम, निखिल नंदा और सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष जयप्रकाश देवरालिया ने भी अपने-अपने विचार रखे। निखिल नंदा के द्वारा देश के चारों कोने में 108 फीट की हनुमान जी की प्रतिमा बनाने का संकल्प लिया गया है, जिसमें गुजरात के मोरनी, हिमाचल के जांखू जी में प्रतिमा बनवाई गई है। रामेश्वरम में प्रतिमा बन रही है और अब देवघर में भी निकट भविष्य में हनुमानजी की विशाल प्रतिमा बनेगी।
कार्यक्रम में ये थे मौजूद थे
कार्यक्रम में जाने-माने हनुमान कथा वाचक प्रदीप भैया, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, आरएसएस के नागेंद जी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. रवींद्र राय, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, पूर्व मंत्री राज पलिवार, रणधीर सिंह, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, पूर्व विधायक नारायण दास, भाजपा देवघर जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, भागलपुर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय, प्रेम प्रकाश चौबे, डॉ. राजीव पांडेय, डॉ. एनडी मिश्रा, मधुकर चौधरी, पंकज सिंह भादौरिया, दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन. डॉ. सुभाष राय, आलोक मल्लिक, डॉ. आनंद वर्द्धन, डॉ. अमित समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
![]() |
पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के घर पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार। |
राज्यपाल ने की बैद्यनाथ की पूजा, बादल पत्रलेख के घर भी गए
राज्यपाल संतोष गंगवार सड़क मार्ग से रांची से दोपहर में देवघर पहुंचे और बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की। पुरोहितों ने उन्हें वैदिक मंत्रोच्चार के साथ षोडषोपचार पूजन विधि से पूजा करवाई। मौके पर डीसी विशाल सागर ने राज्यपाल को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह व बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद प्रदान किया। इसके बाद राज्यपाल पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के पिता हरिशंकर पत्रलेख के निधन की सूचना पाकर सारवां के कुशमाहा पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल ने स्व. पत्रलेख की पत्नी आशा देवी, बड़े पुत्र बादल पत्रलेख, छोटे पुत्र विक्रम पत्रलेख समेत परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर सांत्वना दी।
The doors of Raj Bhawan are always open for the people: Governor
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.