GA4-314340326 देवघर में मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खुलेगा : स्वास्थ्य मंत्री

देवघर में मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खुलेगा : स्वास्थ्य मंत्री

* बाजला चौक के पास मंत्री ने किया अपोलो क्लिनिक का उद्घाटन

क्लीनिक के उद्घाटन समारोह में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव व अन्य।

Deoghar : बाजला चौक के पास अपोलो क्लिनिक का उदघाटन सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव और देवघर विधायक सुरेश पासवान ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि देवघर मेडिकल हब बने। इसके लिए मेरे स्तर से कई प्रयास हो रहा है। जल्द ही देवघर में मेडिकल कॉलेज और 500 बेड का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के खुलेगा। राज्य सरकार मेडिको सिटी की स्थापना कर रही है। इसके तहत एक ही छत के नीचे हर तरह का इलाज संभव हो सकेगा। रांची में यह ख्रुल रहा है। देवघर का अपोलो क्लिनिक यहां के लोगों लिए वरदान साबित होगा। इसके खुलने से देवघर में स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ेगी। यहां इलाज के साथ-साथ हर तरह की जांच और बायोप्सी  की भी सुविधा उपलब्ध है। मौके पर उद्योग मंत्री संजय यादव ने कहा कि अपोलो के खुल जाने से संताल परगना के लोगों को इलाज के लिए रांची जाने की जरूरत नहीं होगी। देवघर में ही उनका बेहतर इलाज हो सकेगा। वहीं देवघर विधायक  सुरेश पासवान ने कहा कि उनकी मांग पर राज्य सरकार पुराने सदर अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण करवा रही है, जिससे लोगों को काफी फायदा होगा। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश, अवधेश प्रजापति, डॉ. अनुप, दिलीप ठाकुर, डॉ. राज ऋषि मित्रा, डॉ. ए मंडल, विनायक सिन्हा, क्लिनिक के एमडी श्रेयांस अग्रवाल, निशांत केसरी, रितिक राज, प्रमोद यादव मौजूद थे।



Medical college and super specialty hospital will be opened in Deoghar: Health Minister

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने