अमित महतो ने कहा, गांवों के विकास में सबकी सहभागिता जरूरी
 |
शिलान्यास से पूर्व बुजुर्ग महिलाओं के साथ अमित महतो। |
Silli (Ranchi) : रांची-मुरी पथ स्थित रामडेरा में पथ निर्माण विभाग से बननेवाले नए निरीक्षण भवन का शनिवार को विधायक अमित महतो की उपस्थिति में बुजुर्ग मंजूड़ा देवी ने आधारशिल रखी। मौके पर विधायक ने ठेकेदार और विभाग के जेई को गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया। कहा- गांव में शांति का माहौल बना कर रखें। एकजुट होकर सरकारी योजनाओं लाभ लें। बताते चले कि निरीक्षण भवन का निर्माण पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल रांची ग्रामीण मद की राशि 78 लाख 83 हजार रुपए की लागत से किया जाना है। इस निरीक्षण भवन का निर्माण होने से वीआईपी लोगों के ठहरने में सुविधा होगी। वहीं, चोरडेरा की महिलाओं ने विधायक को पीएम आवास न मिलने की शिकायत करते हुए बताया कि यहां के एक भी जरूरतमंद परिवार को पीएम आवास नही मिला है। विधायक ने महिलाओं को आश्वास्त करते हुए कहा- धैर्य रखें अब ऐसा नहीं होगा, हेमंत सरकार में हर जरूरतमंद परिवार को योजनाओं का लाभ मिलेगा। मौके पर झामुमो कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में थे। इसके अलावा ग्रामीण, जेई राजकुमार महतो आदि मौजूद थे।
सिल्ली विधायक ने पुल निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
सिल्ली विधायक अमित महतो ने शनिवार को तीन करोड़ 87 लाख की लागत से बनने वाले बरवादाग पंचायत के मुशंगु के पुड़ीटोला नाला में बननेवाले उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास किया। विधायक ने पुल का शिलान्यास बुजुर्ग विधवा शशिबाला देवी के हाथों से कराया। विधायक ने कहा कि विकास के लिए एकजुटता व जागरूकता आवश्यक है। पुल निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा । इसके लिए ग्रामीण सजग रहे। मौके पर रिझुवा मुंडा,हरदयाल मुंडा,दिनेश प्रजापति, अमानुल्लाह अंसारी, मुखिया कृष्णा मुंडा, सीताराम पतार, योगेंद्र पतार,दिगंबर मंडल, बालकिशोर शाही आदि उपस्थित थे।
Silli: In the presence of the MLA, elderly women laid the foundation stone of development schemes
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.