 |
मीना कुमारी रीतिका कुमारी |
Silli (Ranchi) : शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आयोजित सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जिला स्तरीय प्रवेश परीक्षा में राजकीयकृत मध्य विद्यालय, बांसारुली की दो छात्राओं ने सफलता अर्जित की है। इनमें आठवीं क्लास की रीतिका कुमारी और मीना कुमारी शामिल है। दोनों का नामांकन सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बरियातू, रांची में होगा। मालूम हो कि शिक्षा विभाग की गाइडलाइ के अनुसार, जिलास्तरीय चयन समिति ने 1 मार्च 2025 को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा का प्रश्न पत्र जेसीईआरटी द्वारा तैयार किया गया था। परीक्षा परिणाम के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन होगा। रीतिका के पिता गंगाधर महतो व मीना के पिता चिरंजीवी सिंह मुंडा मजदूरी करके बेटी को पढ़ा रहे हैं। इधर, विधायक अमित महतो, प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार महतो, शिक्षक अनिल कुमार महतो, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष अनीता देवी, पूर्व जिप सदस्य गौतम कृष्ण साहू, उप प्रमुख आरती देवी, मुखिया लालू उरांव, शोभाराम महतो, दुर्गा प्रसाद सहित अन्य सदस्यों ने दोनों छात्राओं को शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Silli: Two students of Bansaruli selected in CM School of Excellence
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.