Deoghar : बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में कामना लिंग का फोटो, वीडियो बनाने वाले और सेल्फी लेने वालों पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने कड़ा एतराज जताया है। सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि इससे धार्मिक भावना से आए हुए तीर्थ यात्रियों और पंडा पुरोहितों को असुविधा हो रही है। मुख्यमंत्री सह अध्यक्ष श्राइन बोर्ड के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने बाबा मंदिर के गभगृह सहित किसी भी मंदिर के गर्भगृह में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी को बंद करने का आदेश जारी किया है। फिर भी कुछ लोग बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में जाकर मोबाइल से वीडियो शूट कर रहे हैं, वहां से लाइव कर रहे हैं और रील तक बना रहे हैं। मंदिर प्रशासन को इस पर लगाम लगाना चाहिए। वीडियो, फोटो और लाइव के माध्यम से मंदिर के एक-एक कोने तक को दिखाया दिया जा रहा है। यह आने वाले समय में किसी बड़ी अनहोनी और हादसे को खुला निमंत्रण देने के बराबर है। बाबा बैद्यनाथ मंदिर की पौराणिकता के संरक्षण का जिम्मा प्रशासन पर है। वहीं इसकी सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा का दायित्व भी जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन पर ही है। डीसी से मांग करता हूं कि मंदिर में रील, वीडियो बनाने वाले और फोटो खींचने वालों पर प्रशासन अंकुश लगाए। मंदिर का फोटो, वीडियो और रील बनाकर विभिन्न सोशल मीडिया के जरिए उसे बेचा जा रहा है।चंद्रशेखर खवाड़े, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पंडा धर्मरक्षिणी सभा।
Administration should curb those who make videos, reels and take photographs inside Baidyanath temple: Chandrashekhar
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.