* प्रशासन की तैयारी, 10 अप्रैल से बसों का परिचालन बाघमारा आईएसबीटी से होगा
* एसोसिएशन ने कहा-नहीं चलाएंगे बस, घरों के बाहर खड़ा रखेंगे
* हड़ताल से दैनिक यात्रियों के साथ तीर्थयात्रियों को भी होगी परेशानी
![]() |
देवघर जिला बस ऑनर एसोसिएशन की बैठक में शामिल बस ऑनर्स। |
Deoghar : पुराना मीना बाजार स्थित प्राइवेट बस स्टैंड को बाघमारा आईएसबीटी में शिफ्ट करने के निर्णय का देवघर जिला बस ऑनर एसोसिएशन ने विरोध किया है। 10 अप्रैल से प्राइवेट बस स्टैंड को बाघमारा आईएसबीटी में शिफ्ट करना है और वहीं से सारे बसों का परिचालन होना है। जिला प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। उधर, बस ऑनर एसोसिएशन ने स्टैंड स्थानांतरण के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है। हड़ताल के कारण प्राइवेट बस स्टैंड से खुलने और पहुंचने वाली करीब 200 बसों का परिचालन अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा और इससे करीब 20 हजार से अधिक यात्रियों के प्रभावित होने की संभावना है। बुधवार शाम को स्थानीय सुविधा होटल में जिला बस आॅनर एसोसिएशन की बैठक के बाद हड़ताल की घोषणा की गई। पत्रकारों से बात करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा और महामंत्री विनोद झा ने संयुक्त रूप से बताया कि हड़ताल अवधि में बसों का परिचालन नहीं होगा। सारी बसों को हमलोग खड़ा रख कर प्रशासन के निर्णय का विरोध करेंगे।
पीआईएल दायर, प्रशासन को यथा स्थित बनाकर रखना चाहिए : दिनेशानंद
यात्रियों को होने वाली असुविधा और परेशानी के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। दिनेशानंद झा ने बताया कि बस स्टैंड के शिफ्टिंग के विरोध में हाईकोर्ट में एसोसिएशन की ओर से पीआईएल दायर किया गया है, जो एक्सेप्ट हो गया है। इसलिए जब तक हाईकोर्ट का कोई निर्णय नहीं आ जाता है, तब तक प्रशासन को यथा स्थिति बनाकर रखना चाहिए।
शहर से दूर है बाघमारा आईएसबीटी, यात्रियों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा : विनोद
विनोद झा ने बताया कि बाघमारा आईएसबीटी से बसों के परिचालन से यात्रियों को परेशानी होगी और उनपर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। साथ ही सुरक्षा का भी खतरा है। क्योंकि बाघमारा आईएसबीटी शहर से दूर है। प्रशासन तत्काल बस स्टैंड के स्थानांतरण के निर्णय को वापस ले। आईएसबीटी का उपयोग तीर्थयात्रियों की बसों के लिए हो। वहीं प्रशासन का कहना है कि बाघमारा आईएसबीटी से बसों के परिचालन से शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी।
Deoghar: Indefinite strike of passenger buses from April 10 in protest against transfer of private bus stand
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.