* पत्रकारों पर हमले के दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई व झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग
![]() |
धनबाद की घटना पर विरोध जताने के जुटे देवघर के पत्रकार। |
Deoghar : धनबाद पत्रकार और फोटो जर्नलिस्टों पर कुछ दिनों पहले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये दुर्व्यवहार व हमले पर प्रेस क्लब देवघर के सदस्यों ने विरोध जताया है। रविवार को स्थानीय स्थानीय इंडोर स्टेडियम में प्रेस क्लब के पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते हुए घटना की निंदा की और समाचार संकलन के दौरान हमले को पत्रकारों के लिए खतरनाक संदेश बताया। क्लब के अध्यक्ष कंचन सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में सभी पत्रकारों ने प्रेस की स्वतंत्रता और सुरक्षा सुनिश्चित करने की अनिवार्यता बतायी, ताकि पेशेवर जिम्मेदारियों के निर्वहन में कोई खतरा नहीं हो। धनबाद की घटना को लेकर पत्रकारों ने झारखंड सरकार से पत्रकारों पर हमला करने वाले आरोपियों को चिह्नित कर उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही झारखंड में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए अविलंब कड़ा कानून बनाने की मांग की गयी, ताकि दोबारा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो और पत्रकार सुरक्षित और भयमुक्त माहौल में कार्य कर सकें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपकर उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर महासचिव नीरज कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष आशीष कुंदन, सुमरजीत सिंह, विजय कुमार राय, राजीव रंजन, विकास कुमार, सुनील कुमार, कौशल किशोर, रजनीश गुप्ता, संजीव कुमार मिश्रा, अमरनाथ पोद्दार, रंजीत झा, अभय कुमार, अमित सोनी, अमित कुमार, अनिल साह, मनीष दुबे, भोला प्रसाद सिंह, महेश पंडित, रितुराज सिन्हा, निषिद्ध मालवीय, सोहन लाल साह, प्रकाश मिश्रा, अनुज भोक्ता, लीलानंद झा, जयदेव प्रसाद राय, उत्तम कुमार रंजन, सुमय कुमार, निर्मल कुमार चौधरी, अजय परिहस्त, प्रशांत कुमार आदि पदाधिकारी-कार्यकारिणी सदस्य व अन्य मौजूद थे।
Press Club Deoghar protested the attack on journalists in Dhanbad, submitted a memorandum to the CM
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.