* हाथ में लगी गोली, काउंटर के नीचे छुप कर बचाई जान
* कुंडा के बलियाचौकी के मां यशोदा मेडिकल की घटना
![]() |
सदर अस्पताल में इलाज करवाते गोलीबारी में जख्मी दवा दुकानदार प्रमोद कुमार। |
Deoghar : कुंडा थाना के बलियाचौकी के मां यशोदा मेडिकल हॉल में अपराधियों ने रविवार दोपहर एक बजे दवा दुकानदार प्रमोद कुमार पर अंधाधुंध फायरिंग की। मामला जमीन घेराबंदी में रंगदारी नहीं देने से जुड़ा हुआ है। दवा दुकानदार को हाथ में गोली लगी है। किसी तरह काउंटर के नीचे छुपाकर दवा दुकानदार ने अपनी जान बचाई। ताबड़तोड़ गोलीबारी से पूरी इलाके में दहशत फैल गया। घटना की जानकारी पाकर कुंडा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। गोलीबारी में जख्मी दुकानदार प्रमोद कुमार को इलाज के लिए सदर में भर्ती कराया गया है। जख्मी दुकानदार ने चार अपराधियों की पहचान की है और उनके नाम पुलिस को बताए हैं। दुकानदार ने बताया कि दोपहर में अपने दुकान में बैठे थे तभी 8-10 की संख्या में अपराधी आए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे और एक गोली हाथ मे लग गई। किसी तरह काउंटर के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई। गोलीबारी के बाद सारे अपराधी मौके से फरार हो गए। जख्मी दुकानदार के पिता वासुदेव यादव ने बताया कि वे लोग जमीन की घेराबंदी करवा रहे थे, तभी वह चार-पांच लोग आए और रंगदारी मांगी। उसे समय अपराधियों को खदेड़ कर भगा दिए तो 8-10 की संख्या में बदमाश दवा दुकान पर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग कर बेटे को जख्मी कर दिया। बगल के दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिसमें पूरी घटना कैद हुई है। पुलिस उसके आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है।
When extortion money was not paid for land encirclement, indiscriminate firing was done on the drug store owner
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.