GA4-314340326 Deoghar : बस स्टैंड स्थानांतरण के विरोध में बस मालिकों को मिला व्यवसायिक संगठन व फुटपाथी दुकानदारों का साथ

Deoghar : बस स्टैंड स्थानांतरण के विरोध में बस मालिकों को मिला व्यवसायिक संगठन व फुटपाथी दुकानदारों का साथ

तीनों व्यवसायिक संगठनों में शामिल व्यवसायी।

Deoghar : बस स्टैंड स्थानांतरण के विरोध में बस मालिकों की हड़ताल शनिवार को 11 वें दिन भी जारी रही। उधर, बस मालिकों के आंदोलन को बैद्यनाथधाम चैंबर ऑफ कॉमर्स, देवघर टेक्सटाइल एंड गारमेंट एसोसिएशन और फुटपाथ दुकानदार संघ का साथ मिल गया है। रविवार को तीनों व्यवसायिक संगठनों की बैठक होटल नटराज विहार में हुई, जिसमें बस ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी बुलाया गया था। बैद्यनाथधाम चैंबर ऑफ कॉमर्स, देवघर टेक्सटाइल एंड गारमेंट एसोसिएशन और फुटपाथ दुकानदार संघ के पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि बाघमारा बस पड़ाव का विरोध नहीं है, लेकिन पुराना मीना बाजार का बस स्टैंड बंद नहीं हो। यहां से संताल परगना के विभिन्न जिलों के लिए बसें चले। जबकि बाघमारा स्टैंड से अंतरराज्जीय बसों का परिचालन हो। बैठक में तय हुआ कि अगर जिला प्रशासन पुराना मीना बाजार के बस स्टैंड को फिर से नहीं चालू करती है तो धरना-प्रदर्शन और अनशन किया जाएगा। क्योंकि पुराना मीना बाजार बस स्टैंड के बंद होने से देवघर का बाजार पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। शादी-विवाह के लगन के सीजन में दुकानदारों को कारोबार 50 प्रतिशत तक कम हुआ है। वहीं माल ढुलाई का किराया बढ़ गया है। इसलिए जिला प्रशासन पुराना मीना बाजार के बस स्टैंड को लोकल बसों के लिए शुरू करे। बैठक में बैद्यनाथधाम चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष पंकज पंडित, फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष दिलीप बरनवाल, देवघर टेक्सटाइल एंड गारमेंट एसोसिएशन के महामंत्री मनीष केसरी, गजेंद्र केसरी, बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा, महामंत्री विनोद झा, बस मालिक गणेशानंद झा, राजेशानंद झा, राजेश झा समेत कई लोग मौजूद थे।



Deoghar: Bus owners got support from business associations and street vendors in protest against bus stand transfer



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने