GA4-314340326 सारठ थाने की पुलिस पर बुजुर्ग की हत्या का आरोप

सारठ थाने की पुलिस पर बुजुर्ग की हत्या का आरोप

  घटना : पुलिस ने पूछताछ के बाद बुजुर्ग को पहुंचाया घर, बिगड़ी हालत, अस्पताल से जाने से पहले ही मौत

बुजुर्ग के परिजों ने विधायक को बताई आपबीती।
Deoghar : देवघर जिले के सारठ प्रखंड स्थित खागा थाना की पुलिस पर एक बुजुर्ग के साथ मारपीट के बाद मौत होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।घटना को लेकर मृतक महेश्वर राणा के परिजनों ने बताया कि शनिवार को खागा थाना के सहयोग से सारठ थाना की पुलिस ने महेश्वर राणा को उनके घर से उठाया और करीब 3 घंटे तक पूछताछ के बाद उन्हें उनके घर पर छोड़ दिया। पुलिस द्वारा घर पर छोड़ने के बाद महेश्वर राणा की स्थिति खराब होती चली गई। जिसको देखते हुए परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जामताड़ा ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। परिजनों का कहा कि एक माह पहले मृतक महेश्वर राणा के नाती के द्वारा एक लड़की को भगाकर उससे शादी की गई थी। इसके बाद लड़की के परिजनों की शिकायत पर सारठ थाना की पुलिस ने लड़के के नाना को खागा से उठाया और पूछताछ के दौरान उसके साथ मारपीट की। मारपीट में घायल होने की वजह से घर आने के बाद महेश्वर राणा की मौत हो गई। महेश्वर राणा की पत्नी ने बताया कि जब पुलिस से पूछा गया कि जब पुलिस के द्वारा स्वस्थ व्यक्ति को ले जाया गया था तो फिर थाना में महेश्वर राणा की तबीयत कैसे बिगड़ पूरे मामले पर स्थानीय विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने बताया कि सारठ और खागा की पुलिस ने गलत पुलिसिया कार्रवाई करते हुए महेश्वर राणा को मारा पीटा है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि सरकार के तरफ से आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई नहीं की जाएगी तो आने वाले समय में वे आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे। पूरे मामले में देवघर एसपी की ओर कोई अधिकृत बयान नहीं आया है।


Police of Sarath police station accused of murder of an old man

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने