Silli (Ranchi): लोटा पंचायत के चापाटांड़ व लोटा ग्राम के बीच उरांगगाढ़ा नदी पर पुल बन रहा है। ठेकेदार, पुल का गार्डवाल बनाने में जंगल से लाए गए अनसाइज मृत पत्थर लगा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गलत पत्थर लगाने से बरसात में पानी के दबाव से टूटने का खतरा बना रहेगा। निर्माण कार्य में इस तरह की अनियमितता से विभागीय अधिकारियों की भी लापरवाही से इन्कार नहीं किया जा सकता है। वहीं, निर्माण कार्य में धड़ल्ले से जंगली पत्थर के उपयोग में बन विभाग के अनदेखी को भी दर्शाता है। जंगल के अवैध पत्थर से जहां जंगल को नुक्सान हो रहा वहीं सरकारी राजस्व की भी हानी हो रही है। लोगों ने पुल निर्माण में अनियमितता एवं अवैध जंगली पत्थर का उपयोग को लेकर योजना के अधिकारीयों एवं वन विभाग के अधिकारीयों से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना मद से 4 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से बन रहे इस पुल का शिलान्यास 15 जूलाई 2024 को तत्कालीन विधायक सुदेश कुमार महतो के द्वारा किया गया था।अनसाइज पत्थर से बनाया गयाा गार्डवाल।
![]() |
जंगल से अवैध रूप से जुटाए गए अनसाइज पत्थर। |
Irregularity: Bridge guard wall made of unsized stones
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.