GA4-314340326 नमन: महावीर मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा में लिया देशसेवा का संकल्प

नमन: महावीर मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा में लिया देशसेवा का संकल्प

देशसेवा का संकल्प लेते 

angara(ranchi)  आगरटोली के महिलौंग टोली स्थित नवनिर्मित महावीर मंदिर की तीन दिवसीय प्राणप्रतिष्ठा का सोमवार की रात में पूर्णाहुति आरती व भंडारा के साथ समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप व विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व रांची जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार शामिल हुए। इस मौके पर आयोजन समिति के द्वारा देश सेवा के लिए सामूहिक संकल्प् लिया गया। जैलेन्द्र कुमार ने कहा कि देश की उन्नति ही हमारी उन्नति है। हमें देश के विकास व उन्नति में अपना योगदान देने की जरूरत है। ज्ञात हो कि 5 अप्रैल को प्राणप्रतिष्ठा का उदघाटन राज्यसभा सदस्य आदित्य प्रसाद साहू ने किया था। आदित्य साहू कलश यात्रा में शामिल हुए थे। इस अवसर पर मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष सूरज मुंडा, सचिव उपेन्द्र महतो, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि श्रवण कुमार मुंडा, धर्मनाथ महतो, दिलीप मुंडा, जितेन्द्र मुंडा, मंगल महतो, नंदकुमार मुंडा, छोटनलाल मुंडा, करमू मुंडा, काशीनाथ महतो, महेश महतो, सहिन्द्र महतो, दूति महतो आदि उपस्थित थे।     

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने